डेस्क:अक्षय कुमार की फिल्म ‘स्काई फोर्स’ बॉक्स ऑफिस पर पिटने के बाद अब ओटीटी पर दस्तक देने जा रही है। ये फिल्म इसी हफ्ते नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी। इस फिल्म में अक्षय के अलावा वीर पहाड़िया, सारा अली खान और निमरत कौर ने मुख्य भूमिका निभाई थी। आइए आपको फिल्म की संभावित रिलीज डेट बताते हैं।
Sky Force 24 जनवरी 2025 को गणतंत्र दिवस के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। पहले दिन इस फिल्म ने 12.25 करोड़ रुपये की कमाई की थी। दूसरे दिन ‘स्काई फोर्स’ ने 22 करोड़ का कलेक्शन किया था। वहीं तीसरे दिन फिल्म ने 28 करोड़ रुपये का कारोबार किया था। हालांकि, चौथे दिन से फिल्म का कलेक्शन गिरता चला गया। ऐसे में लगभग 160 करोड़ रुपये बजट में बनी ये फिल्म वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस से 149.88 करोड़ रुपये की ही कमाई कर पाई थी।
इंडिया टीवी की रिपोर्ट के मुताबिक, ये फिल्म 7 मार्च के दिन ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी। हालांकि, अभी तक आधिकारिक तौर पर इस बात की घोषणा नहीं हुई है।
अक्षय कुमार की आने वाली फिल्मों की बात करें तो वह अब ‘जॉली एलएलबी 3’, ‘कन्नप्पा’ और ‘हाउसफुल 5’ में नजर आएंगे। इसके अलावा, उनके पास ‘भूत बंगला’, ‘वेलकम टू द जंगल’, ‘हेरा फेरी 3’ और Vedat Marathe Veer Daudle Saat जैसी फिल्में भी हैं।