डेस्क:सुपरस्टार शाहरुख खान ने मनोरंजन जगत में एक बहुत लंबा सफर तय किया है। शाहरुख खान की रीयल लाइफ लव स्टोरी से लेकर स्ट्रगल तक, सब कुछ बहुत फिल्मी लगता है। शाहरुख खान आज जिस मुकाम पर हैं, उसके पीछे उनका हर वो छोटा-बड़ा फैसला रहा हो, जो उन्होंने अपनी जिंदगी के सफर में लिया है। शाहरुख खान बॉलीवुड के उन सितारों में गिने जाते हैं जिनकी इंडस्ट्री में दोस्ती बहुत फेमस है। शाहरुख खान ने हमेशा यह साबित किया है कि कैसे वह दोस्ती और दुश्मनी दोनों ही बहुत अच्छी तरह निभाते हैं।
बात तब की है जब शाहरुख खान छोटे पर्दे पर ‘फौजी’ नाम का सीरियल कर रहे थे। तब एक रिपोर्टर उनकी स्टोरी कवर करने गया था। शाहरुख खान का इंटरव्यू लेकर जब यह शख्स वापस मीडिया हाउस पहुंचा तो यह इंटरव्यू रिजेक्ट कर दिया गया। वक्त बीता और शाहरुख खान टीवी से निकलकर फिल्मी दुनिया का बड़ा चेहरा बन गए। अब यही मीडिया हाउस शाहरुख खान का इंटरव्यू चाहता था, लेकिन जब उनसे संपर्क किया गया तो शाहरुख खान ने दो टूक जवाब दिया कि वह उसी शख्स के साथ इंटरव्यू करेंगे जो उस वक्त उनका इंटरव्यू करने आया था।
शाहरुख खान का इंटरव्यू लेने पहुंचा यह शख्स और कोई नहीं मुश्ताख शेख थे, जिन्होंने बाद में किंग खान की फिल्म ‘ओम शांति ओम’ की कहानी भी लिखी। मुश्ताख ने खुद यह किस्सा अपने एक इंटरव्यू में सुनाया था। उन्होंने बताया, “वह मुंबई आए-आए थे, टीवी पर उनकी बहुत तगड़ी फैन फॉलोइंग थी। फोजी सीरियल की वजह से। मैंने उनका इंटरव्यू किया, और वह उतने ही चुलबुले और नटखट थे, जितने वह आज हैं। उन्होंने कहा कि मैं नंबर वन बनना चाहता हूं, बल्कि मैं नंबर वन हूं।” लेकिन इसके बाद जो हुआ वह काफी दिलचस्प था।
मुश्ताख शेख ने बताया, “सबसे मजेदार चीज यह हुई कि मैं वह स्टोरी मैगजीन में छपनाने के लिए अपने एडिटर के पास गया। तो इसे उतना कूल नहीं मानकर रिजेक्ट कर दिया गया। वजह यह दी गई कि वह कोई फिल्म स्टार नहीं हैं। बाद में शाहरुख खान बड़े स्टार बन गए। और तब, जाहिर तौर पर मैगजीन उनका इंटरव्यू करना चाहती थीं। इसके बाद जब उन्होंने उससे संपर्क करने की कोशिश की तो उन्होंने उनसे यह कह दिया कि मैं सिर्फ मुश्ताख से बात करूंगा। जाहिर तौर पर हमारी दोस्ती हो गई और फिर मैंने उनके साथ ओम शांति ओम मूवी की।”