नई दिल्ली:बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की तरफ से दिल्ली में महिला समृद्धि योजना का ऐलान किए जाने के बाद आम आदमी पार्टी की नेता आतिशी दिल्ली की बीजेपी सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चुनाव के दौरान वादा किया था कि 8 मार्च को महिलाओं के खातों में 2500 रुपए आ जाएंगे लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ। महिलाओं को इस योजना के नाम पर मिली तो सिर्फ कमेटी। उन्होंने कहा, हिंदी में एक कहावत है खोदा पहाड़ निकली चुहिया कहा।
आतिशी ने कहा, दिल्ली चुनाव के दौरान पीएम मोदी ने 8 मार्च से महिलाओं के खाते में 2500 रुपए आने की गारंटी दी थी। आज 8 मार्च हो गई लेकिन किसी भी महिला के खाते में 2500 नहीं आए। दिल्ली की बीजेपी सरकार ने साबित कर दिया कि मोदी की गारंटी कोई गारंटी नहीं बल्कि जुमला होती है।
आतिशी ने आगे कहा, कहां आने थे 2500 रुपए और कहां मिल गई चार सदस्यों की कमेटी। उन्होंने कहा, बीजेपी सरकार ने दिल्ली की महिलाओं को ठगा है। आज दिल्ली की महिलाओं को ₹2500 मिलने थे लेकिन उन्हें चार लोगों की कमिटी मिली। यह तो खोदा पहाड़ निकली चुहिया वाली बात हो गई। BJP की दिल्ली सरकार ने साबित कर दिया कि मोदी जी ने दिल्ली की महिलाओं से झूठ बोला था।