स्पोर्ट्स डेस्क:भारत की टी20 टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव का मानना है कि रोहित शर्मा सबसे ईमानदार और साफ दिल वाले इंसान हैं, जिन्होंने हमेशा दूसरों को आगे बढ़ने का मौका दिया। रोहित शर्मा की कप्तानी में सूर्यकुमार यादव लंबे समय तक खेले हैं और वे जानते हैं कि वे किस तरह के कप्तान और किस तरह के इंसान हैं। सूर्या ने रोहित की कप्तानी में मुंबई इंडियंस के लिए और फिर टीम इंडिया के लिए खेला है।
सूर्यकुमार यादव ने इंडिया टुडे कॉन्क्लेव में कहा, ‘‘वह बहुत स्वाभाविक और सहज इंसान हैं। वह कुछ भी करते हैं, उसमें दूसरों को आगे रखते हैं और उन्हें आगे बढ़ने का मौका देते हैं। उनसे आसानी से संपर्क किया जा सकता है। वह हमेशा आपकी मदद के लिए तैयार रहते हैं। वह मैदान के अंदर और बाहर बेहद स्वाभाविक इंसान हैं। उनका दिल साफ है और वह बहुत ईमानदार हैं।’’
दाएं हाथ के बल्लेबाज ये भी कहा कि भारत रविवार को दुबई में होने वाले चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में जीत हासिल करने में सफल रहेगा, जहां उसका सामना न्यूजीलैंड से होना है। उन्होंने कहा, ‘‘भारत फाइनल जीतने जा रहा है। भारत पिछले दो वर्ष से शानदार क्रिकेट खेल रहा है और उन्हें इसी तरह का प्रदर्शन जारी रखना चाहिए।’’ टीम इंडिया ने इस टूर्नामेंट में सेमीफाइनल समेत चार मुकाबले जीत लिए हैं।
रोहित शर्मा ने भारतीय टीम को सीमित ओवरों की क्रिकेट के आईसीसी टूर्नामेंट में अब तक चार बार टीम को लीड किया है। चार बार टीम सेमीफाइनल में पहुंची ही है। इसके अलावा तीन बार टीम फाइनल में पहुंच चुकी हैं। एक बार फाइनल जीत चुकी है। एक फाइनल हार चुकी है और अब तीसरा फाइनल आज यानी रविवार 9 मार्च को दुबई के मैदान पर खेलना है, जो उनके करियर के लिए अहम है। कप्तानी को लेकर भी इस मुकाबले की अहमियत काफी ज्यादा है।