डेस्क:शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव का दौर जारी है, लेकिन प्राइमरी मार्केट में अब तक ज्यादा उत्साह नहीं देखा जा रहा है। इस हफ्ते दो कंपनियों के आईपीओ पर निवेशकों को दांव लगाने का मौका मिलेगा। आइए जानते हैं इन आईपीओ के बारे में विस्तार से:
1. पीडीपी शिपिंग आईपीओ
पीडीपी शिपिंग के आईपीओ का साइज 12.65 करोड़ रुपये है। कंपनी आईपीओ के जरिए 9.37 लाख फ्रेश शेयर जारी करेगी। आईपीओ 10 मार्च से सब्सक्रिप्शन के लिए खुल जाएगा और 12 मार्च तक निवेशकों को इस पर दांव लगाने का अवसर मिलेगा।
आईपीओ का प्राइस बैंड 135 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है और कंपनी ने 1000 शेयरों का एक लॉट बनाया है। इस वजह से निवेशकों को कम से कम 1,35,000 रुपये का निवेश करना होगा। ग्रे मार्केट में इस आईपीओ को लेकर कोई खास उत्साह नहीं दिखाई दे रहा है।
2. सुपर आयरन फाउंड्री लिमिटेड आईपीओ
यह भी एक एसएमई आईपीओ है और इसका साइज 68.05 करोड़ रुपये है। कंपनी आईपीओ के जरिए 63.01 लाख शेयर जारी करेगी। आईपीओ 11 मार्च से खुल जाएगा और निवेशक 13 मार्च तक इस पर दांव लगा सकते हैं।
इस आईपीओ का प्राइस बैंड 108 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है और कंपनी ने 1200 शेयरों का एक लॉट बनाया है। निवेशकों को कम से कम 1,29,600 रुपये का निवेश करना होगा।
3. NAPS ग्लोबल इंडिया आईपीओ
NAPS ग्लोबल इंडिया का आईपीओ रिटेल निवेशकों के लिए 4 मार्च को खुल चुका था और 6 मार्च तक इस पर दांव लगाने का मौका था। कंपनी ने आईपीओ के लिए 90 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया था।
इस आईपीओ को 1.19 गुना सब्सक्रिप्शन मिला था, जिसमें सबसे ज्यादा हिस्सा रिटेल कैटेगरी में था। वहीं, क्वालीफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स कैटेगरी में आईपीओ को कोई सब्सक्रिप्शन नहीं मिला।
इस प्रकार, इस हफ्ते निवेशकों को दो नई कंपनियों के आईपीओ में दांव लगाने का मौका मिलेगा, लेकिन ग्रे मार्केट और आईपीओ की स्थिति को देखते हुए फिलहाल उतना उत्साह नहीं दिख रहा है।