वॉशिंगटन: राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रविवार को प्रसारित एक साक्षात्कार में यह स्पष्ट रूप से नहीं कहा कि क्या अमेरिका 2025 में मंदी का सामना कर सकता है।
फॉक्स न्यूज को दिए इंटरव्यू में जब उनसे सीधे तौर पर मंदी की संभावना पर सवाल किया गया, तो उन्होंने कहा, “मुझे ऐसी भविष्यवाणी करना पसंद नहीं है।”
ट्रंप ने आगे कहा, “यह एक बदलाव का दौर है, क्योंकि हम बहुत बड़ा काम कर रहे हैं—हम अमेरिका में समृद्धि वापस ला रहे हैं। इसमें थोड़ा समय लगता है।”
हालांकि, उनके वाणिज्य सचिव हॉवर्ड लुटनिक ने मंदी की आशंका को पूरी तरह खारिज कर दिया।
NBC के “मीट द प्रेस” में उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा, “बिल्कुल नहीं,” जब उनसे पूछा गया कि क्या अमेरिकियों को आर्थिक मंदी के लिए तैयार रहना चाहिए।
अर्थव्यवस्था पर टैरिफ नीति की मार
ट्रंप की बार-बार बदलती टैरिफ नीतियों ने अमेरिका के वित्तीय बाजारों में अस्थिरता बढ़ा दी है।
कनाडा, मैक्सिको, चीन और अन्य देशों पर टैरिफ लगाने की उनकी धमकियों के कारण निवेशकों और उपभोक्ताओं में अनिश्चितता बढ़ गई है।
पिछला हफ्ता अमेरिकी शेयर बाजार के लिए 2024 चुनाव के बाद का सबसे खराब रहा।
उपभोक्ता विश्वास (Consumer Confidence) के आंकड़े गिर रहे हैं, क्योंकि महंगाई की मार झेल रहे लोग अब टैरिफ के कारण कीमतों में और बढ़ोतरी की आशंका जता रहे हैं।
इस बीच, ट्रंप के अरबपति सलाहकार एलन मस्क द्वारा की जा रही सरकारी कर्मचारियों की छंटनी ने और चिंता बढ़ा दी है।
मंदी के संकेत मिल रहे हैं?
कुछ संकेतक अमेरिकी अर्थव्यवस्था के लिए चिंता का कारण बन रहे हैं।
अटलांटा फेडरल रिजर्व का एक प्रमुख इंडेक्स 2025 की पहली तिमाही में 2.4% की जीडीपी गिरावट की भविष्यवाणी कर रहा है—जो कोविड-19 महामारी के चरम के बाद सबसे खराब प्रदर्शन होगा।
इस अनिश्चितता की मुख्य वजह ट्रंप की अस्थिर टैरिफ नीति है।
ट्रंप के मुख्य आर्थिक सलाहकार केविन हैसेट ने ABC से कहा कि टैरिफ अस्थायी होंगे या स्थायी, यह अन्य देशों की प्रतिक्रिया पर निर्भर करेगा।
सरकार का दावा—’अर्थव्यवस्था सही दिशा में’
राष्ट्रपति ट्रंप और उनकी सरकार का कहना है कि अमेरिका की अर्थव्यवस्था एक “संक्रमण काल” से गुजर रही है लेकिन दीर्घकालिक रूप से यह मजबूत होगी।
स्टेट ऑफ द यूनियन संबोधन में ट्रंप ने कहा, “थोड़ी हलचल होगी, लेकिन यह कोई बड़ी बात नहीं है।”
वहीं, उनके वित्त मंत्री स्कॉट बेसेंट ने कहा कि अर्थव्यवस्था में “डिटॉक्स पीरियड” (सफाई का दौर) चल रहा है, क्योंकि सरकार खर्चों में कटौती कर रही है।
अर्थशास्त्रियों की राय—मंदी की संभावना बढ़ी
अर्थशास्त्रियों ने मंदी की आशंका जताई है, लेकिन वे स्पष्ट भविष्यवाणी करने से बच रहे हैं।
गोल्डमैन सैक्स ने ट्रंप की नीतियों को देखते हुए अगले 12 महीनों में मंदी की संभावना 15% से बढ़ाकर 20% कर दी है।
मॉर्गन स्टेनली ने भी कहा कि 2025 में आर्थिक वृद्धि अनुमान से धीमी रह सकती है।
गौरतलब है कि अमेरिका 2020 की शुरुआत में कोविड महामारी के दौरान संक्षिप्त मंदी में गया था, जब लाखों लोगों की नौकरियां चली गई थीं।
अब देखना होगा कि ट्रंप की नीतियां 2025 में अमेरिकी अर्थव्यवस्था को किस दिशा में ले जाती हैं।