डेस्क:आमिर खान और दिवंगत एक्ट्रेस श्रीदेवी दोनों ही इंडियन सिनेमा के दिग्गज नाम हैं। आमिर खान अपनी फिल्मों के लिए जूनून और मेहनत के लिए मशहूरहैं, तो वहीं श्रीदेवी अपनी शानदार अदाकारी और शबाब के लिए हमेशा याद की जाएंगी। इन दोनों ने फिल्म इंडस्ट्री में अपनी अलग जगह बनाई। श्रीदेवी इंडस्ट्री की पहली महिला सुपरस्टार थीं, लेकिन इतनी पॉपुलैरिटी के बाद भी ये एक्टर्स कभी साथ में काम करते नहीं दिखे। इसके पीछे की वजह आमिर खान थे।
आमिर खान ने फिल्म ‘कयामत से कयामत तक’ से ही स्टारडम हासिल कर लिया था। बाद में एक्टर ने अपनी बेहतरीन अदायगी से अलग पहचान बनाई। आमिर एक ऐसे एक्टर बने जिन्होंने फिल्मों के प्रति अपे प्यार, लगन और मेहनत से साबित कर दिया कि वही इंडस्ट्री मिस्टर परफेक्शनिस्ट हैं। अपने करियर के सबसे पीक पर एक्टर ने उस समय की सुपरस्टार श्रीदेवी के साथ काम करने से मना कर दिया था। इसके पीछे का कारण आमिर का हाइट थी। आमिर ने खुद कहा था कि वह श्रीदेवी के साथ काम करने के लिए छोटे हैं। उनके अनुसार, फिल्म में उनकी जोड़ी फिट नहीं होगी और श्रीदेवी उनकी तुलना में ज्यादा बड़ी नजर आएंगी। हालांकि, वह श्रीदेवी को एक बेहतरीन एक्ट्रेस मानते थे और उनका सम्मान करते थे, फिर भी उन्होंने इस जोड़ी को बनाने से मना कर दिया था।
फिल्म न करने के इस फैसले के बावजूद, दोनों सितारे एक साथ एक मैगजीन शूट में नजर आए थे। आमिर खान ने बेशक श्रीदेवी के साथ काम नहीं किया हो लेकिन एक्टर के बेटे जुनैद को एक्ट्रेस की बेटी खुशी कपूर के साथ लवयापा में देखा गया था। फिल्म को ऑडियंस से अच्छा रिएक्शन मिला।