डेस्क:पान मसाला ऐड के मामले में बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान, अजय देवगन और टाइगर श्रॉफ की मुश्किलें बढ़ गई हैं। भ्रामक प्रचार के मामले में कंज्यूमर कोर्ट ने तीनों को नोटिस जारी किया है। मामला जयपुर का है। उन्हें 19 मार्च तक पेश होने का आदेश मिला है।
जयपुर जिला उपभोक्ता विवाद निवारण आयोग (कमीशन) ने विमल पान मसाला के निर्माताओं को भी नोटिस भेजा है। बार एंड बेंच की रिपोर्ट के अनुसार, आयोग के अध्यक्ष ग्यारसीलाल मीणा और सदस्य हेमलता अग्रवाल की पीठ ने सभी पक्षों को 19 मार्च को व्यक्तिगत रूप से या प्रतिनिधि के माध्यम से पेश होने के लिए कहा है।
यह मामला वकील योगेंद्र सिंह बड़ियाल की शिकायत के बाद सामने आया। उन्होंने आयोग में याचिका दायर कर आरोप लगाया कि विमल पान मसाला के विज्ञापन में यह दावा किया जाता है कि ‘दाने-दाने में केसर का दम’ है, जबकि वास्तविकता इससे अलग है। बड़ियाल ने कहा कि केसर और पान मसाला की कीमत में भारी अंतर है और विज्ञापन के जरिए उपभोक्ताओं को गुमराह किया जा रहा है।
याचिका में यह भी तर्क दिया गया कि विमल पान मसाला स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है और कैंसर जैसी गंभीर बीमारियों का कारण बन सकता है।
अभिनेताओं पर क्यों हुआ केस?
शिकायतकर्ता का कहना है कि इन अभिनेताओं ने इस विज्ञापन को बढ़ावा देकर गलत जानकारी फैलाई, जिससे कंपनी को करोड़ों का मुनाफा हुआ। उन्होंने मांग की है कि इन सितारों पर कानूनी कार्रवाई की जाए और इस तरह के विज्ञापनों पर तुरंत रोक लगाई जाए।