डेस्क:झारखंड के कुख्तात गैंगस्टर अमन साहू को एनकाउंटर में ढेर कर दिया गया है। झारखंड पुलिस अमन को रायपुर जेल से रिमांड पर रांची ले जा रही थी। पलामू में पुलिस टीम पर बम से हमला किया गया और अमन ने इंसास राइफल छीनकर भागने की कोशिश की। इस दौरान वह मुठभेड़ में मारा गया। एक पुलिसकर्मी भी जख्मी हुआ है।
पिछले दिनों बरियातू में कोयला ट्रांसपोर्टर को गोली मारकर घायल किए जाने के मामले में पुलिस ने अमन गैंग के शूटर्स को गिरप्तार किया था। इसी मामले में अमन साहू को रायपुर जेल से रांची लाया जा रहा था गैंगस्टर अमन से रांची पूछताछ करना चाहती थी। हजारीबाग जिले में एनटीपीसी डीजीएम कुमार गौरव की हत्या के मामले में भी उससे पूछताछ होनी थी।
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि एनकाउंटर मंगलवार सुबह पलामू जिले में चैनपुर के अंधारी धौड़ा में हुआ। एक अधिकारी ने बताया, ‘जब रांची पुलिस अमन साहू को रायपुर से ला रही थी। पलामू में गैंगस्टर के साथियों ने बम से हमला किया। इससे पुलिस की गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई। अमन ने पुलिसकर्मी से इंसास राइफल छीनकर भागने की कोशिश की। पुलिस ने उसे रुकने के लिए कहा। लेकिन भागते हुए उसने फायरिंग शुरू कर दी। इसके बाद जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने उसे मार गिराया।’ एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि एक जवान भी एनकाउंटर में जख्मी हुआ है।
अमन साहू समेत 21 पर एटीएस में केस दर्ज
रायपुर जेल में बंद अपराधी अमन साहू के इशारे पर कोयला ट्रांसपोर्टर विपिन मिश्रा पर जानलेवा हमला की वारदात पर एटीएस ने केस दर्ज किया था। एटीएस ने अमन साहू और उसके गिरोह के 21 सदस्यों पर बीएनएस के प्रावधान 111 के तहत सांगठनिक अपराध में संलिप्तता का केस दर्ज किया है। इस केस में एटीएस ने अमन साव, उसके भाई आकाश साव, चंदन साव, शूटर हरि तिवारी, राजा अंसारी, मधुपुर जेल में बंद अमन साहू के सहयोगी आकाश राय उर्फ मोनू, योगेश्वर साहू समेत अन्य के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज की है।