डेस्क:पाकिस्तान को अंतरराष्ट्रीय मंच पर बड़ी शर्मिंदगी का सामना करना पड़ा है। खबर है कि तुर्कमेनिस्तान में पाकिस्तान के राजदूत को अमेरिका ने एंट्री देने से इनकार कर दिया। फिलहाल, इसे लेकर अमेरिका या पाकिस्तान सरकार की ओर से आधिकारिक तौर पर कुछ नहीं कहा गया है। कहा जा रहा है कि राजदूत के पास यात्रा से जुड़े सभी जरूरी दस्तावेज भी मौजूद थे।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, राजदूत केके एहसान वागान को अमेरिका के लॉस एंजिलिस एयरपोर्ट से वापस लौटा दिया गया है। खबर है कि उनके पास वैध वीजा से लेकर सभी जरूरी कानूनी दस्तावेज होने के बावजूद यह कार्रवाई की गई है। वह अमेरिका छुट्टी मनाने पहुंचे थे और उस दौरान इमिग्रेशन अधिकारियों ने उन्हें रोक लिया और कार्रवाई की।
रिपोर्ट्स में सूत्रों के हवाले से कहा जा रहा कहा जा रहा है कि विवादास्पद वीजा संदर्भों के चलते वागान के खिलाफ यह कार्रवाई की गई है। फिलहाल, अमेरिका ने इस कार्रवाई की वजह साफ नहीं की है।
इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार, पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने बताया, ‘राजदूत केके वागान को अमेरिका से डिपोर्ट किया गया है। उनपर एक इमिग्रेशन आपत्ति दर्ज कराई गई थी, जिसके चलते उन्हें डिपोर्ट किया गया है।’ पाकिस्तान के विदेश मंत्री इशाक डार और सचिव अमीना बलोच को इस संबंध में सूचित कर दिया गया है। इधर, पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने अपने कॉन्सुलेट को मामले की जांच करने के निर्देश दिए हैं।
कौन हैं वागान
वागान अनुभवी राजनयिक हैं। वह पाकिस्तान की विदेश सेवा में कई अहम पदों पर रह चुके हैं। वह लॉस एंजिलिस में पाकिस्तान कॉन्सुलेट में काउंसल जनरल भी थे। खबरें हैं कि वागान संभावित रूप से राजधानी इस्लामाबाद लौट सकते हैं और पूरी स्थिति पर विवरण दे सकते हैं। उन्होंने अब तक आधिकारिक तौर पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।