डेस्क:भारत और मॉरिशस के बीच ऐतिहासिक संबंधों को और मजबूत करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मॉरिशस के राष्ट्रपति धरम गोखुल और उनकी पत्नी को विशिष्ट भारतीय उपहार भेंट किए। प्रधानमंत्री मोदी ने राष्ट्रपति गोखुल को महाकुंभ के पवित्र संगम का जल और बिहार का सुपरफूड मखाना भेंट किया। राष्ट्रपति की पत्नी को बनारसी साड़ी भेंट की।
पीएम मोदी ने मॉरिशस के राष्ट्रपति गोखुल को महाकुंभ का जल एक कांसे और पीतल के बर्तन में भेंट किया। यह भारतीय संस्कृति और धार्मिकता का प्रतीक है। इस जल को महाकुंभ जैसे विशाल धार्मिक आयोजन से लिया गया था, जो भारतीय हिंदू परंपरा में अत्यधिक महत्व रखता है। इसके साथ ही प्रधानमंत्री ने मॉरिशस के राष्ट्रपति को बिहार का प्रसिद्ध सुपरफूड मखाना भी भेंट किया। मखाना स्वास्थ्य के लिए लाभकारी माना जाता है, विशेष रूप से भारत के बिहार राज्य में उगाया जाता है और इसके कई स्वास्थ्य लाभ हैं। यह उपहार दोनों देशों के बीच सांस्कृतिक और आर्थिक संबंधों को प्रगाढ़ करता है।
मॉरिशस राष्ट्रपति की पत्नी को प्रधानमंत्री मोदी ने भारतीय शिल्प कला की उत्कृष्टता का प्रतीक एक शानदार बनारसी साड़ी भेंट की। यह साड़ी वाराणसी की प्रसिद्ध बनारसी शिल्पकला को दर्शाती है, जिसमें बारीक सिल्क, जटिल ब्रोकेड और भव्य जरी काम का उपयोग किया गया है। साड़ी का रॉयल ब्लू रंग और चांदी की जरी से बनी डिजाइन इसे विशेष रूप से भव्य और आकर्षक बनाती है।
पीएम मोदी ने किया पौधारोपण
राष्ट्रपति गोखुल से मुलाकात करने से पहले प्रधानमंत्री मोदी ने मॉरिशस पीएम नवीनचंद्र रामगुलाम से भेंट की और दोनों नेताओं ने सर शिवसागर रामगुलाम बोटैनिकल गार्डन में एक पौधा लगाया।
राष्ट्रपति संग राजकीय भोज
इससे पहले, करीब एक दशक बाद मॉरिशस पहुंचने पर प्रधानमंत्री मोदी का हवाई अड्डे पर गर्मजोशी से स्वागत किया गया। पीएम मोदी ने पिछली बार 2015 में मॉरिशस की यात्रा की थी। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने बताया कि मोदी के समकक्ष रामगुलाम और अन्य नेताओं ने उनका रस्मी स्वागत किया।
उन्होंने ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘यह भारत और मॉरिशस के मजबूत संबंधों को दर्शाता है।’’ जायसवाल ने बताया कि शिवसागर रामगुलाम को श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद मोदी ने राष्ट्रपति से मुलाकात की और वह राजकीय भोज में भाग लेंगे।