डेस्क:एक्टर गोविंदा ने हाल में अपने सबसे मुश्किल दौर के बारे में बात की। एक्टर ने बताया जब वो अपने सबसे बुरेस समय से गुजर रहे थे तब उनकी मदद के लिए इंडस्ट्री से कोई सामने नहीं आया था। एक्टर ने 9 सालों तक थप्पड़ विवाद को लेकर कानूनी लड़ाई लड़ी थी। ये मामला फिल्म ‘मनी है तो हनी है’ की शूटिंग के दौरान का था जब एक्टर ने एक फैन को थप्पड़ मार दिया था।
हाल में दिए एक इंटरव्यू में गोविंदा ने कहा कि उन्हें बुरे दौर में इंडस्ट्री से कोई सपोर्ट नहीं मिला। एक्टर ने कहा, ” मैंने पीड़ित जिसका नाम संतोष खिलाफ सभी सबूत कोर्ट में जमा कर दिए थे। लेकिन वो महिला आई और कहने लगी कि वो अच्छा इंसान है, आप उसके साथ कुछ गलत मत करना। मैं भगवान का शुक्रगुजार था। मैंने देख लिया था किसी ने मुझे सपोर्ट नहीं किया। एक थप्पड़ के केस में किसी का सपोर्ट नहीं है।”