डेस्क:मार्च के महीने की शुरुआत से ही देश भर के अलग-अलग राज्यों में गर्मी का असर देखने को मिल रहा है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के ताजा पूर्वानुमान के अनुसार, अगले कुछ दिनों में देश के कई हिस्सों में जबरदस्त मौसमीय बदलाव देखने को मिलेंगे। जहां गुजरात और दक्षिण-पश्चिम राजस्थान में लू का प्रकोप रहेगा, वहीं पश्चिमी हिमालयी राज्यों और पूर्वोत्तर भारत में भारी बारिश और बर्फबारी की संभावना जताई गई है।
गुजरात के सौराष्ट्र और कच्छ में भीषण गर्मी के कारण लू जैसी स्थिति बन गई है। तापमान कई जगहों पर 42 डिग्री सेल्सियस के पार चला गया है। मौसम विभाग के मुताबिक, 11 और 12 मार्च को दक्षिण-पश्चिम राजस्थान और गुजरात में भीषण लू चलेगी, जबकि 13-15 मार्च के बीच विदर्भ और ओडिशा में भी लू की स्थिति बनी रहेगी।
पश्चिमी विक्षोभ के असर के चलते 11 से 16 मार्च के बीच जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में बारिश और बर्फबारी की संभावना है। 14 मार्च को जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश के कुछ हिस्सों में भारी बर्फबारी हो सकती है। इसके अलावा, अरुणाचल प्रदेश में 11-17 मार्च के बीच भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। असम और मेघालय में 13 मार्च को भारी बारिश के आसार हैं।
होली के दिन यानी 14 मार्च को उत्तर भारत के मैदानी इलाकों में बादल छाए रहने की संभावना है। हालांकि, अधिकांश हिस्सों में मौसम शुष्क रहेगा। जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और पूर्वोत्तर राज्यों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। दिल्ली-एनसीआर में 13 और 14 मार्च को हल्की बारिश या बूंदाबांदी के संकेत हैं, जिससे मौसम सुहावना रहेगा।
मौसम विभाग ने बताया कि दक्षिण भारत में भी मौसम करवट लेने वाला है। 11 और 12 मार्च को केरल, तमिलनाडु, पुडुचेरी और लक्षद्वीप में तेज़ बारिश और गरज के साथ बिजली चमकने की संभावना है। 11 मार्च को दक्षिण तमिलनाडु में बहुत भारी बारिश हो सकती है, जबकि 12 मार्च को तमिलनाडु, पुडुचेरी और केरल के कुछ इलाकों में भारी बारिश दर्ज हो सकती है।