डेस्क:टीवी सीरियल ‘अनुपमा’ में लीड मेल रोल प्ले कर चुके एक्टर गौरव खन्ना फिर एक बार स्टार प्लस पर वापसी करने वाले हैं। गौरव खन्ना अनुपमा सीरियल में अनुज कपाड़िया का किरदार निभा रहे थे और उन्होंने इस किरदार को इतनी खूबसूरती से किया था कि हर कोई उनका फैन हो गया था। हालत यह थी कि अनुपमा से जब गौरव खन्ना को हटाया गया तो सीरियल की टीआरपी औंधे मुंह गिर पड़ी। इसके बाद गौरव रियलिटी टीवी शो ‘सेलेब्रिटी मास्टर शेफ’ में नजर आए और सीजन जीतकर निकले।
होली सेलिब्रेशन के दौरान अब स्टार प्लस गौरव खन्ना को वापस लाने जा रहा है। एक्टर एक नए अवतार में वापसी करेंगे, लेकिन किसी सीरियल या रियलिटी शो में नहीं, बल्कि एक ऐसे इवेंट में जिसका स्टार प्लस के दर्शकों को बड़ी बेसब्री से इंतजार रहता है। हम बात कर रहे हैं ‘होली महासंगम’ इवेंट की। इसमें सीरियल की फीमेल लीड किरदारों की जुगलबंदी दर्शकों को देखने मिल सकती है। महिलाएं हर परिवार की रीढ़ होती हैं और इसीलिए स्टार प्लस उन्हें अपने हर इवेंट में खास तवज्जो देता है।
होली है तो सरप्राइजेज भी मिलना लाजमी हैं। लेकिन फैंस के लिए सबसे बड़ा सरप्राइज होगी गौरव खन्ना की वापसी। लेकिन क्या इस दौरान स्टार प्लस गौरव खन्ना के किसी नए शो का भी ऐलान करेगा? यह देखना दिलचस्प होगा। सेलेब्रिटी मास्टर शेफ का पहला सीजन जीतकर गौरव खन्ना ने अपनी पॉपुलैरिटी में एक और जबरदस्त उछाल दिया है। अनुपमा सीरियल से निकलने के बाद भी उन्हें शो में कई बार फ्लैशबैक या तस्वीरों में दिखाया जा चुका है। देखना यह होगा कि क्या गौरव अनुपमा में भी वापस लौटेंगे।