लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि महाकुंभ के आयोजन ने न सिर्फ प्रयागराज के धार्मिक स्थलों को माफिया मुक्त किया, बल्कि उत्तर प्रदेश की छवि को भी बदला। उन्होंने कहा कि पिछली सरकारों में अक्षय वट, माता सरस्वती कूप, पातालपुरी और श्रृंगवेरपुर जैसे पौराणिक स्थलों पर अवैध कब्जे थे, लेकिन अब ये पुनर्जीवित हो चुके हैं।
मुख्यमंत्री ने मथुरा-वृंदावन के विकास की घोषणा करते हुए कहा कि इसके लिए बजट दिया गया है और जल्द ही वहां व्यापक स्तर पर कार्य होंगे। उन्होंने कहा, “सनातन धर्म सबका सम्मान करता है और एक दिन पूरी दुनिया भगवा धारण करेगी।”
उन्होंने महाकुंभ को दुनिया का सबसे बड़ा आध्यात्मिक आयोजन बताते हुए कहा कि इससे 66 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने स्नान किया। उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि कुंभ को अव्यवस्था और गंदगी का अड्डा बनाने वाले अब सरकार के कार्यों पर सवाल उठा रहे हैं।