डेस्क:इंडियन आइडल शो को कई साल से फैंस पसंद कर रहे हैं। हालांकि कई बार ऐसे एपिसोड आ जाते हैं जिसके बाद ऐसा लगता है कि शो स्क्रिप्टिड है। अब शो में हाल ही में हेमा मालिनी गेस्ट बनकर पहुंचीं। इस दौरान की उनकी एक फोटो वायरल हो रही है और उनकी फोटो में लोगों को कुछ ऐसा दिखा कि एक बार फिर शो के स्क्रिप्ट होने की बात सामने आ रही है।
दरअसल, रेड्डिट पर एक फोटो सामने आई है जिसमें हेमा के हाथ में स्क्रिप्ट नजर आ रही है। इस फोटो को देखकर लोग पूछ रहे हैं कि क्या यह शो स्क्रिप्टिड है। एक ने कमेंट किया कि अब तक जिन लोगों को लगता था कि शो रियल है यह उनके लिए। वहीं एक ने लिखा कि मुझे लगता था कि यह रिएलिटी शो है। लेकिन इस फओटो को देखकर तो अब कुछ और लग रहा है।
बता दें कि हेमा होली स्पेशल एपिसोड के लिए शो में गई हैं। उन्होंने अपने पॉपुलर गाने फिल्म शो के होली के दिन गाने के कुछ दिलचस्प किस्से बताए जिन्हें सुनकर सबका दिल खुश हो गया।