डेस्क:नवरत्न कंपनी इंडियन रेलवे फाइनेंस कंपनी के शेयर सोमवार को फोकस में रहेंगे। कंपनी की बोर्ड मीटिंग इस दिन रहेगी। इस बोर्ड मीटिंग के एजेंडा में इस बार डिविडेंड भी शामिल है। अगर बोर्ड की तरफ से डिविडेंड देने पर सहमति जताई जाती है तो उसके लिए तय रिकॉर्ड डेट 21 मार्च 2025 होगा। लेकिन सवाल है कि क्या इस समय इस स्टॉक पर दांव लगाना सही रहेगा या नहीं?
नवरत्न कंपनी इंडियन रेलवे फाइनेंस कंपनी (Indian Railway Finance Corporation) के शेयर सोमवार को फोकस में रहेंगे। कंपनी की बोर्ड मीटिंग इस दिन रहेगी। इस बोर्ड मीटिंग के एजेंडा में इस बार डिविडेंड भी शामिल है। अगर बोर्ड की तरफ से डिविडेंड देने पर सहमति जताई जाती है तो उसके लिए तय रिकॉर्ड डेट 21 मार्च 2025 होगा। लेकिन सवाल है कि क्या इस समय इस स्टॉक पर दांव लगाना सही रहेगा या नहीं?
इस साल कंपनी के शेयरों में गिरावट देखने को मिली
गुरुवार को IRFC के शेयर 1.22 प्रतिशत की गिरावट के बाद 117.70 रुपये के लेवल पर बंद हुआ था। 2025 में कंपनी के शेयरों की कीमतों में 20 प्रतिशत से अधिक की गिरावट देखने को मिली है। बीते 6 महीने के दौरान यह नवरत्न स्टॉक 29 प्रतिशत से अधिक गिरा है। इसी दौरान सेंसेक्स इंडेक्स में 10 प्रतिशत से अधिक लुढ़का है। बता दें, कंपनी का 52 वीक हाई 229.05 रुपये और 52 वीक लो लेवल 108.05 रुपये है। कंपनी का मार्केट कैप 153816.32 करोड़ रुपये का है।
पिछले साल 2 बार कंपनी एक्स-डिविडेंड ट्रेड की थी। IRFC पहली बार अगस्त के महीने में एक्स-डिविडेंड ट्रेड किया था। दूसरी बार नवंबर ट्रेड किया था। योग्य निवेशकों को 2 बार में मिलाकर एक शेयर पर 1.50 रुपये का डिविडेंड दिया था।
(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले सूझ-बूझ के साथ फैसला करें। यहां प्रस्तुत एक्सपर्ट के विचार निजी हैं।https://hin.onthedot.world/ इस आधार पर शेयरों को खरीदने और बेचने की सलाह नहीं देता है।)