डेस्क:आंध्र प्रदेश के डिप्टी चीफ मिनिस्टर पवन कल्याण के हिंदी भाषा को लेकर कमेंट पर प्रकाश राज ने नाराजगी जताई है। प्रकाश राज ने कल्याण की आलोचना की और उन पर दूसरों पर हिंदी थोपने का प्रयास करने का आरोप लगाया।
प्रकाश ने सोशल मीडिया पर लिखा, आप अपनी हिंदी भाषा हम पर ना थोपें। ऐसा नहीं है कि दूसरी भाषा से नफरत करनी है, बस ऐसा है कि आपको अपनी मातृभाषा को प्रोटेक्ट करना होता है और हमारी कल्चर आइडेंटिटि को भी सेल्फ रिस्पेक्ट के साथ। कोई प्लीज इसे पवन कल्याण गरू को समझाएं।
पवन कल्याण ने काकीनाडा के पीथमपुरम में अपनी पार्टी के 12वें स्थापना दिवस समारोह में बोलते हुए राज्य में कथित हिंदी थोपने के मामले में तमिलनाडु के नेताओं के पाखंड की कड़ी आलोचना की थी और पूछा कि वे तमिल फिल्मों को हिंदी में डब करने की अनुमति क्यों देते हैं।
प्रकाश राज की प्रोफेशनल लाइफ की बात करें तो वह लास्ट फिल्म फादर में नजर आए थे। अभी उनकी कई फिल्में रिलीज के लिए तैयार हैं। वह अब मिरेकल, सथुरंगा वेट्टई 2 और जी2 में नजर आएंगे।