स्पोर्ट्स डेस्क:भारतीय टीम के स्टार बल्लेाबज विराट कोहली ने मजाकिया अंदाज में कहा है कि वह टी20 इंटरनेशनल में फिर से वापसी कर सकते हैं। भारत के पूर्व कप्तान ने पिछले साल टी20 विश्व कप का खिताब जीतने के बाद इस फॉर्मेट से संन्यास ले लिया था लेकिन अब उन्होंने सिर्फ एक मैच के लिए वापसी की संभावना जताई है। कोहली के साथ रोहित शर्मा और रविंद्र जडेजा ने भी खेल के सबसे छोटे प्रारूप को अलविदा कहा था।
विराट कोहली ने लीडर्स द्वारा संचालित आरसीबी इनोवेशन लैब इंडियन स्पोर्ट्स समिट में कहा है कि वह एक मैच के लिए संन्यास से यू टर्न ले सकते हैं, अगर भारतीय टीम 2028 लॉस एंजिलिस मेंस क्रिकेट इवेंट के फाइनल में पहुंचती है। 128 साल के अंतराल के बाद 2028 में होने वाले ओलंपिक में क्रिकेट की वापसी होगी।
पूर्व क्रिकेटर ईशा गुहा ने इंटरव्यू के दौरान कोहली से पूछा कि क्या वह एलए ओलंपिक में खेलना चाहते हैं, इस पर कोहली ने मजाक में कहा कि वह केवल एक शर्त पर लौटेंगे, अगर भारत ओलंपिक में स्वर्ण पदक के लिए मैच खेल रहा हो। संन्यास से यूटर्न पर कोहली ने कहा, ”नहीं। ओलंपिक के लिए? शायद? अगर हम गोल्ड मेडल के लिए खेल रहे हैं, तो मैं एक मैच के लिए वापस आ सकता हूं (कोहली ने हंसते हुए कहा)। मेडल जीतो और घर वापस आओ। ये बड़ी चीज है। ओलंपिक चैंपियन बनना एक शानदार एहसास होगा, जो अपनी तरह का पहला एहसास होगा।