डेस्क:बिहार की कानून व्यवस्था को लेकर नेता प्रतिपक्ष और पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने नीतीश सरकार पर हमला बोला। तेजस्वी ने कहा कि 20 वर्षों की NDA सरकार में बिहार में सत्ता संरक्षित, सत्ता संपोषित और सत्ता प्रायोजित अपराध सब रिकॉर्ड तोड़ चुका है। सत्ता, अपराधी और पुलिस के गठजोड़ ने नागरिकों का जीना मुहाल कर कानून व्यवस्था की धज्जियां उड़ा रखी है। बिहार भगवान भरोसे चल रही है।
सोशल मीडिया एक्स पर तेजस्वी ने पोस्ट करते हुए कहा कि अपराधियों द्वारा पुलिस अधिकारियों की हत्या हो रही है। प्रति माह सैकड़ों हत्याएं हो रही है। मुख्यमंत्री विधि व्यवस्था को लेकर बेसुध है। बिहार में सरकार गहरी नींद में सोई हुई है। तेजस्वी ने कहा कि नीतीश कुमार का एक ही फॉर्मूला है। सबकुछ जाए भाड़ में, सिर्फ कुर्सी की जुगाड़ में हैं।
आपको बता दें बीते दो दिनों के भीतर राज्य में अपराधियों ने दो पुलिसवालों की हत्या कर दी। पहले अररिया में फिर मुंगेर में एएसआई को माफिया ने मार डाला। वहीं आरा में तनिष्क शोरूम में करोड़ों की लूट के बाद से लगातार कानून व्यवस्था पर सवाल उठ रहे हैं।