डेस्क:बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार ने क्या अपनी राजनीतिक पारी की शुरुआत कर दी है? ताजा सियासी हालात में यह सवाल महत्वपूर्ण हो गया है क्योंकि पटना में जनता दल यूनाइटेड के दफ्तर के गेट पर लगी बड़ी सी होर्डिंग इसी ओर इशारा कर रही है। जिस पर लिखा है बिहार की मांग सुन लिए निशांत बहुत-बहुत धन्यवाद। हालांकि नीतीश कुमार या निशांत कुमार की ओर से अभी तक कोई बयान नहीं आया है। लेकिन होली के मौके पर निशांत कुमार की सक्रिय भागीदारी और उसके बाद लगाया गया बड़ा सा पोस्टर बहुत कुछ कहता है। इससे पहले भी निशांत के कई पोस्टर पटना में लगे देखे जा चुके हैं।
शनिवार को मुख्यमंत्री के सरकारी आवास एक अणे मार्ग में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें पार्टी के कार्यकर्ताओं से लेकर सभी बड़े नेता शामिल हुए। नीतीश कुमार ने सबको होली की बधाई दी। इस मौके पर जदयू के नेताओं ने जमकर गुलाल उड़ाया। इस समारोह की सबसे अहम खासियत यह रही कि नीतीश के बेटे निशांत कुमार ने पहली बार जदयू की होली में अपनी सक्रियता दिखाई। बीजेपी, जेडीयू, आरजेडी की ओर से राजनीति में शामिल होने की अपील के बीच निशांत ने जदयू के नेताओं के साथ भी जमकर गुलाल उड़ाया और नेताओं के गाल रंगीन कर दिए। इस मौके पर निशांत काफी खुश भी दिख रहे थे। एक मौका ऐसा भी आया जब नीतीश कुमार की मौजूदगी में मंत्री विजय कुमार चौधरी और कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय झा ने एक साथ निशांत की पीठ पर हाथ रखा और निशांत ने अपना दोनों हाथ इनके कंधों पर टिका दिया। उसके ठीक अगले दिन जेडीयू दफ्तर के गेट पर यह पोस्टर लग गया। ध्यान देने की बात यह है कि इस पोस्टर को लेकर पार्टी की ओर से स्वीकारात्मक या नकारात्मक बयान नहीं आया है।
शनिवार को निशांत कुमार ने होली मिलन के दौरान किसी को निराश नहीं किया। उन्होंने वहां मौजूद लोगों के साथ जमकर गुलाल खेला और जिसने इच्छा जताई उसके साथ तस्वीर खिंचवाई। नीतीश कुमार के प्रिय मनीष वर्मा, संजय झा, विजय चौधरी सरीखे नेताओं के साथ निशांत की तस्वीरें पब्लिक डोमेन में पार्टी के हैंडल से शेयर भी की जा रही हैं। पिछले कुछ दिनों से निशांत की सक्रियता भी बढ़ गयी है। राजनीति में आने के सवाल को भले ही टाल गए हों लेकिन अपने पिता के लिए जनमर्थन मांगने से नहीं चूके।
होली के मौके पर सीएम आवास में जुटे कई नेताओं ने यहां तक कहा कि भले आधिकारिक ऐलान नहीं किया गया हो लेकिन निशांत कुमार की सक्रियता और राजनीति को लेकर उनका बयानों को समझने की जरूरत है। उनमें नेता और नेतृत्व के तमाम गुण मौजूद हैं। उनके आने से जेडीयू मजबूत होगा। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने पूर्व में कहा था कि निशांत जल्द पार्टी में आते हैं तो अच्छा होगा। बीजपी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल, विजय सिन्हा, सम्राट चौधरी समेत कई बड़े चेहरे निशांत की पॉलिटिकल एंट्री का स्वागत करते हैं।