डेस्क:डेटिंग ऐप से दोस्ती करना दिल्ली की एक महिला को काफी भारी पड़ गया। महिला ने न सिर्फ अपनी इज्जत गंवाई बल्कि 22 लाख रुपए से भी हाथ धो बैठी। जब उसने अपने दोस्त से शादी करने की बात कही तो वह वीडियो लीक करने की धमकी देकर उसे चुप करा दिया।
दिल्ली की 30 साल की एक महिला के साथ एक आदमी ने डेटिंग ऐप पर दोस्ती की। उसके बाद शादी का झांसा देकर रेप किया। आदमी यहीं नहीं रुका, उसने महिला से 22 लाख रुपए भी ठग लिए। एक पुलिस अधिकारी ने रविवार को बताया कि 10 मार्च को दक्षिण दिल्ली के साकेत की रहने वाली एक महिला ने शिकायत दर्ज कराई।
एक निजी कंपनी में काम करने वाली महिला ने अपनी शिकायत में कहा कि पंजाब के रहने वाले एक आदमी ने उससे डेटिंग ऐप पर जान-पहचान बढ़ाई। उसके बाद उसने शादी करने की इच्छा जताई। वह दिल्ली आया और कथित तौर पर झूठे बहाने बनाकर उसके साथ बलात्कार किया।
महिला ने आरोप लगाया कि उसने काम से जुड़ी जरूरतों का हवाला देते हुए पैसे की मदद मांगी। उस पर भरोसा करके उसने 22 लाख रुपए उसके अकाउंट में ट्रांसफर कर दिए। लेकिन बाद में जब उसने शादी की बात उठाई तो उसने साफ तौर पर इनकार कर दिया। जब उसने शादी का दबाव बनाया तो उस आदमी ने कथित तौर पर उसके निजी वीडियो लीक करने की धमकी दी। इसके बाद महिला ने पुलिस से संपर्क किया। पुलिस ने कहा कि मामले की जांच चल रही है।