यरुशलम: इजरायली सेना ने कहा कि वह गाजा में हमास के ठिकानों पर व्यापक हमले कर रही है, जबकि वहां के चिकित्सा सूत्रों ने 19 जनवरी को शुरू हुए युद्धविराम के बाद अब तक के सबसे भीषण हवाई हमलों में हताहतों की सूचना दी है।
सेना ने इन हमलों के बारे में अधिक जानकारी नहीं दी है।
मेडिकल और चश्मदीद गवाहों के अनुसार, मध्य गाजा के दीर अल-बलाह में तीन घरों, गाजा सिटी की एक इमारत और खान युनिस व रफाह में कुछ ठिकानों को निशाना बनाया गया।
यह बढ़ती हिंसा ऐसे समय हो रही है जब इजरायल और हमास के बीच जनवरी में शुरू हुए तीन चरणों वाले युद्धविराम को बनाए रखने पर सहमति नहीं बन पा रही है।
अरब मध्यस्थ, जिन्हें अमेरिका का समर्थन प्राप्त है, पिछले दो हफ्तों से चल रही बातचीत में दोनों पक्षों के बीच मतभेद दूर करने में असफल रहे हैं।