रांची:मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के साथ कृषक मित्र महासंघ के तीन सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल की बुधवार को वार्ता हुई। वार्ता में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कृषक मित्र महासंघ के नेताओं को आश्वस्त करते हुए कहा कि हमारी सरकार गरीब एवं किसानों की चिंता करने वाली सरकार है।
कहा कि कृषक मित्र किसान से जुड़े हैं तो हम कृषक मित्रों को बहुत मजबूत बनाना चाहते हैं ताकि आप पूरी ताकत से किसानों के लिए काम कर सकें। उन्होंने कहा कि पारा शिक्षकों के साथ न्याय किया अब कृषक मित्रों की बारी है। मुख्यमंत्री ने कृषक मित्रों के मानदेय को लेकर सैद्धांतिक सहमति दे दी है l
वार्ता में कृषि मंत्री के अलावा शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो, महिला समाज कल्याण व बाल विकास मंत्री जोबा मांझी, पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री मिथिलेश ठाकुर, विधायक सुदीव्य कुमार सोनू, इरफान अंसारी, ममता देवी और दीपिका पांडे भी साथ रहे।
वार्ता के दौरान कृषि मंत्री बादल ने सीएम को बताया कि कृषक मित्र सरकार के अभिन्न अंग हैं। कृषि के क्षेत्र में बहुत ही बेहतर प्रर्दशन कर रहे हैं इनके बूते हम कृषि से संबंधित कोई भी योजना बड़ी आसानी से किसानों तक पहुंचाने में कामयाब हो रहे हैं।
मुख्यमंत्री के साथ वार्ता में झारखंड प्रदेश कृषक मित्र महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष शशि कुमार भगत, प्रदेश महासचिव सुभाष सिंह, प्रदेश उपाध्यक्ष नरेंद्र मुंडा शामिल थे। संघ के प्रदेश अध्यक्ष शशि कुमार भगत ने कहा कि हम सभी कृषक मित्र झारखंड के मूलवासी हैं। मुख्यमंत्री की बातों से लगा कि वह मूलवासियों के हित में जो भी कार्य होगा करेंगे l