गाजियाबाद: कविनगर थानाक्षेत्र के नासिरपुर में रहने वाले बुजुर्ग से मकान बेचने के नाम पर 33.10 लाख रुपये के फर्जीवाड़ा का मामला सामने आया है। पीड़ित ने कोर्ट के आदेश पर मकान मालिक, उसकी पत्नी, साले व मकान दिखवाने वाले प्रॉपर्टी डीलर के खिलाफ केस दर्ज कराया है। पुलिस का कहना है कि जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।
गांव नासिरपुर निवासी इंद्रपाल बाना का कहना है कि वह सीनियर सिटीजन हैं। प्रोपर्टी का कारोबार करने वाले कविनगर निवासी परमजीत सिंह उर्फ पम्मी उनसे करीब 35 साल से परिचित था। उन्होंने परमजीत से किराए का मकान लेने के लिए संपर्क किया। परमजीत ने उन्हें कविनगर एच-ब्लॉक में मकान दिखवाया। इसके बाद परमजीत सिंह ने उन्हें कविनगर निवासी सतीश कुमार मित्तल व उसकी पत्नी पिंकी से मिलवाया। तीनों की सहमति से 15 हजार रुपये प्रतिमाह किराए पर मकान देने की बात तय हो गई। कुछ दिन बाद परमजीत ने कहा कि मकान मालिक हेमंत, उनके जीजा सतीश व बहन पिंकी मकान बेचना चाहते हैं। चाहे तो वह मकान खरीद सकते हैं। आर्थिक स्थिति ठीक न होने का हवाला देने पर परमजीत ने कहा कि मकान के पैसे तीन साल में दे देना। इंद्रपाल बाना का कहना है कि इसके बाद 81 लाख में मकान का सौदा हो गया। आरोपियों ने उनसे 7 अप्रैल 2020 तक 33.10 लाख रुपये ले लिए, इसके अलावा वह तीन लाख रुपये मकान की रंगाई-पुताई में खर्च कर चुके थे। इस तरह उन पर 33.10 लाख रुपये पहुंच गए।
बैनामा करने नहीं आए आरोपी
पीड़ित का कहना है कि उन्होंने मकान खरीदने के लिए पुत्रवधू के नाम पर 50 लाख का लोन ले लिया, लेकिन आरोपी बैनामा करने नहीं आए। पीड़ित का कहना है कि आरोपियों ने अलग-अलग तरीकों से उन्हें झांसा देकर मकान भी खाली करा लिया और पैसा भी नहीं लौटाया। तगादा करने पर आरोपियों ने हत्या की धमकी दे डाली। पुलिस में शिकायत पर कोई कार्रवाई नहीं हुई तो उन्होंने कोर्ट की शरण ली। कविनगर एसएचओ आनंद प्रकाश मिश्र ने बताया कि कोर्ट के आदेश पर मकान मालिक हेमंत कुमार, उसके बहनोई सतीश, बहन पिंकी व परमजीत सिंह के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज कर लिया गया है। विवेचना में जो तथ्य सामने आएंगे, उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी।