नई दिल्ली:मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) का साथ छोड़ने पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार ने राजग की विश्वास और विकास केन्द्रित नीति को ठुकराया है।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपने ट्वीट के माध्यम से कहा, ‘नीतीश कुमार ने आख़िर राजग की विश्वास और विकास केंद्रित नीति को ठुकरा कर अवसरवादियों से बने महाठगबंधन की सत्ता और भ्रष्टाचार केंद्रित रणनीति को चुन ही लिया। आने वाले समय में बिहार की जनता भी सही चुनाव कर दूध का दूध और पानी का पानी कर ही देगी।’
बता दें कि मंगलवार को बिहार की सियासत में बड़ा भूचाल आ गया। राज्य में जेडीयू-बीजेपी गठबंधन टूट चुका है। अब नीतीश कुमार ने राजद तेजस्वी यादव के साथ मिलकर राज्य में नई सरकार बनाने की दिशा में कदम बढ़ा दिया है। उन्होंने राज्यपाल से मुलाकात कर नई सरकार बनाने का दावा भी पेश किया।
इस बीच राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा है कि पार्टी ने मुझे कहा मुख्यमंत्री बनने को कहा था, विधायकों की भी यही इच्छा थी। पर, जनता का मेंडेट नीतीश कुमार को था। इसीलिए हमने उन्हें नेता माना है। नीतीश कुमार के NDA से अलग होने को लेकर केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने कहा है कि छोटी पार्टी होने के बावजूद हमने नीतीश को सिर पर बिठाया लेकिन आसमान की तरफ मुंह करके थूकने वाले के मुंह पर गिरता है।
नीतीश ने फागू चौहान को सौंपा इस्तीफा
नीतीश कुमार ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद अब राष्ट्रीय जनता दल (राजद), कांग्रेस तथा वामपंथी दलों के साथ गठजोड़ कर नई सरकार बनाने की कवायद शुरू कर दी है। जदयू के सांसद, विधायक और पार्टी के वरीय पदाधिकारियों के साथ बैठक में भाजपा से नाता तोड़ने का निर्णय लिए जाने के बाद मुख्यमंत्री शाम करीब 4:00 बजे राजभवन पहुंचे और राज्यपाल फागू चौहान को अपना इस्तीफा सौंप दिया।
पूर्व सीएम राबड़ी देवी के आवास पर गए
इसके बाद नीतीश कुमार सीधे पूर्व मुख्यमंत्री तथा राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव की पत्नी राबड़ी देवी के सरकारी आवास पर पहुंचे। वहां राजद नेता और श्री लालू प्रसाद यादव के छोटे पुत्र तेजस्वी प्रसाद यादव भी मौजूद थे। कांग्रेस विधायक शकील अहमद खान ने कहा कि नीतीश कुमार महागठबंधन की नई सरकार में मुख्यमंत्री होंगे। सब कुछ तय हो चुका है और अब जल्दी ही नई सरकार बनेगी।
नीतीश को इन दलों का समर्थन
बिहार में नीतीश कुमार की अगुवाई में बनने जा रही नई सरकार को राजद, कांग्रेस, वामदल और हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (हम) का समर्थन प्राप्त है। वर्तमान में जदयू के 45, राजद के 79, कांग्रेस के 19, वामदल के 16 और एक अन्य विधायक हैं, जिससे इस सरकार के पास कुल 164 विधायकों का समर्थन होगा।