मुंबई:निर्देशक विवेक अग्निहोत्री की फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ की सफलता ने सभी को चौंका दिया है। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 250 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है। बॉलीवुड के कई सितारों ने अभी तक फिल्म की तारीफ की है। इनमें कंगना रनौत, अभिषेक बच्चन, आमिर खान, वरुण धवन सहित अन्य सेलिब्रिटीज हैं। अब करण जौहर ने फिल्म को लेकर अपनी राय दी है। करण ने ‘द कश्मीर फाइल्स’ की तारीफ करते हुए कहा कि यह केवल एक फिल्म नहीं है बल्कि आंदोलन है। साथ ही उन्होंने आगे कहा कि आने वाले फिल्ममेकर्स को इससे सीख लेनी चाहिए।
‘द कश्मीर फाइल्स’ की कहानी 90 के दशक के कश्मीरी पंडितों के पलायन पर आधारित है। करीब 15 करोड़ के बजट में बनी फिल्म के आगे ‘राधे श्याम’ और ‘बच्चन पांडे’ ढेर हो गई। यूट्यूब चैनल Galatta Plus से बात करते हुए करण जौहर ने फिल्म के बारे में कहा कि ‘द कश्मीर फाइल्स का बजट उतना नहीं है जो दूसरी बहुत सी फिल्मों की हैं। लेकिन यह शायद भारतीय सिनेमा की सबसे बड़ी कॉस्ट-टू-प्रॉफिट हिट होने वाली है। मैंने बॉक्स ऑफिस इंडिया पर पढ़ा, उन्होंने कहा कि 1975 में आई ‘जय संतोषी मां’ के बाद ऐसा आंदोलन नहीं हुआ है।‘
आगे करण ने फिल्म के बारे में कहा, ‘आपको यह मानना पड़ेगा कि कुछ तो है जो इस देश से जुड़ा है और एकेडमिक रूप से आपको इसे देखना होगा। इससे सीखने के लिए आपको देखना होगा। सीखने के लिए देखो, यह आंदोलन है जो हुआ है। यह केवल एक फिल्म नहीं है बल्कि एक आंदोलन है।‘
बॉलीवुड सितारों के अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह ने भी इसे महत्वपूर्ण फिल्म बताया है।
बता दें कि ‘द कश्मीर फाइल्स’ में अनुपम खेर, मिथुन चक्रवर्ती, पल्लवी जोशी, पुनीत इस्सर और दर्शन कुमार की मुख्य भूमिका है।