रांची:धनबाद में जज उत्तम आनंद की मौत की गुत्थी सुलझाने में व्हाट्सएप इंडिया पूरा सहयोग करेगा। उसके पास जो भी डाटा मौजूद रहेगा वह जांच के लिए उपलबध कराएगा। शुक्रवार को व्हाट्सएप की ओर से यह जानकारी हाईकोर्ट को दी गयी।
चीफ जस्टिस डॉ रवि रंजन और जस्टिस सुजीत नारायण की अदालत में सुनवाई के दौरान वरीय अधिवक्ता कपिल सिब्बल ने व्हाट्सएप की ओर से पक्ष रखा। कपिल सिब्बल ने अदालत को बताया कि जांच में जो भी जरूरत होगी वह जानकारी व्हाट्सएप उपलब्ध कराएगा।
इस मामले की पिछले सप्ताह हुई सुनवाई के दौरान सीबीआई की ओर से हाईकोर्ट को बताया गया था कि जांच में एक शख्स से व्हाट्सएप में चैटिंग की बात सामने आयी है। इस चैटिंग का ब्योरा जांच के लिए जरूरी है। हाईकोर्ट से इससे संबंधित डाटा उपलब्ध कराने का आग्रह किया गया था। इस पर हाईकोर्ट ने व्हाट्सएप के इंडिया चीफ को नोटिस जारी कर जवाब दाखिल करने का निर्देश दिया था।
इधर, सीबीआई की ओर से बताया गया कि इसकी जांच जारी है। कुछ नए साक्ष्य जुटाने का प्रयास किये जा रहे हैं। व्हाट्सएप चैटिंग का ब्योरा मिलने के बाद जांच में और तेजी आएगी। सभी को सुनने के बाद अदालत ने सुनवाई अगले सप्ताह निर्धारित करते हुए सीबीआई को प्रगति रिपोर्ट पेश करने का निर्देश दिया।
बता दें कि धनबाद के जज उत्तम आनंद की मौत के बाद हाईकोर्ट ने स्वत: संज्ञान लिया है और हर सप्ताह इसकी मॉनिटरिंग कर रहा है। जज उत्तम आनंद की मौत पिछले साल 28 जुलाई को मॉर्निंग वॉक दौरान एक ऑटो के टक्कर मारे जाने के बाद हो गयी थी।