मुंबई: विश्व के प्रथम आध्यात्मिक ओटीटी ‘प्रज्ञा’ के तत्वावधान में गणेश चतुर्थी के पावन अवसर पर ‘गणेश उत्सव’ कार्यक्रम का आयोजन 31 अगस्त 2022 से किया जा रहा है जिसके अंतर्गत गीता प्रेस द्वारा प्रकाशित श्री गणेश अंक पुस्तक में सम्मिलित कथाओं का वाचन सुश्री स्वप्निल शुक्ला द्वारा किया जाएगा।
इस मौके पर ‘प्रज्ञा’ के पदाधिकारी जसप्रीत वालिया ने बताया कि गणेश चतुर्थी के शुभ अवसर पर पूरे एक माह तक चलने वाले इस कार्यक्रम के द्वारा हमारा प्रयास है कि भक्तों को धर्म ज्ञान का लाभ मिलने के साथ महामहिम गणेश की सर्वमान्य विशेषताओं और उनकी लीला-कथाओं का आनंद प्राप्त हो और हम आशा करते हैं कि यह ‘गणेश उत्सव’ हमारे उद्देश्य की पूर्ति अवश्य करेगा। गणेश चतुर्थी हर साल भाद्रपद मास के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि को मनाया जाता है। मान्यता है कि इसी दिन विघ्नहर्ता गणेश का जन्म हुआ था। श्री गणेश की विभिन्न कथाओं का पठन व् उनके स्वरूप की व्याख्या स्वप्निल शुक्ला द्वारा सरलीकृत भाषा में किया जाएगा जिससे बड़ों के साथ बच्चे भी इन कथाओं से अवगत हो सकें व् इनसे मिलने वाली सीख को अपने जीवन में आत्मसात कर सकें।
स्वप्निल शुक्ला ने इससे पूर्व अपनी चित्रकला के माध्यम से सनातन धर्म से जुड़ी कथाओं को बख़ूबी कैन्व़स् पर उतारा है। इनके द्वारा चित्रित महिषासुरमर्दिनी, श्रीराम विवाह, दशमहाविद्या व रक्तबीज वध श्रृंखला में अध्यात्म व् दर्शन का संयोजन देखा जा सकता है।
कार्यक्रम को ‘प्रज्ञा’ ओटीटी ऐप व् यूट्यूब चैनल पर देखा जा सकता है।
ग़ौरतलब है, ‘प्रज्ञा’ के बैनर तले कोरोना प्रोटोकॉल्स को ध्यान में रखते हुए ऑनलाइन आध्यात्मिक गायन प्रतियोगिता, वर्चुअल मंत्र प्रतियोगिता आदि का आयोजन किया जा रहा है जिसमें युवा अपने हुनर और अध्यात्म की ओर उनके झुकाव का बखूबी परिचय दे रहे हैं।