जयपुर:भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा है। राजस्थान के सवाई माधोपुर जिले में एसटी प्रबुद्ध सम्मेलन को संबोधित करते हुए जेपी नड्डा ने कहा कि कांग्रेस सिर्फ एक परिवार की पार्टी बनकर रह गई है। उन्होंने कहा कि राजस्थान में कांग्रेस के नेता पुलिस को धमकाते हैं। कांग्रेस नेता का एसएचओ को धमकाने का वीडियो वायरल हुआ लेकिन सीएम गहलोत ने कोई कार्यवाही नहीं की है। उन्होंने कहा कि राजस्थान के लोग कांग्रेस से मुक्ति चाहते हैं तो विधानसभा 2023 में भाजपा को वोट दे। दरअसल, भाजपा ने सवाई माधोपुर जिले में एसटी सम्मेलन के जरिए कांग्रेस के वोट बैंक में सेंध लगाना चाहती है।ो विधानसभा चुनाव में भाजपा को पूर्वी राजस्थान में करारी हार का सामना करना पड़ा था।
विधानसभा चुनाव 2023 की तैयारी के लिए बुलाए गए सम्मेलन में गुटबाजी भी खुलकर सामने आ गई। पूर्व सीएम वसुंधरा राजे ने कार्यक्रम से दूरी बना ली। सम्मेलन को भाजपा के प्रदेश प्रभारी महासचिव अरुण सिंह, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया, और भाजपा सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने भी संबोधित करते हुए। इस मौके पर सतीश पूनिया ने जनहित के मुद्दों पर धरना प्रदर्शन कर सरकार को झुकाने पर किरोड़ीलाल मीणा की जमकर तारीफ की।
विधानसभा चुनाव 2023 से पहले भाजपा पूर्वी राजस्थान चुनावी तैयारियों का आगाज कर रही है। इसके पीछे बड़ी वजह यह है कि विधानसभा चुनाव में पूर्वी राजस्थान के 7 जिलों में भाजपा को 39 में से 4 सीटों पर ही जीत मिलीं थीं। राजस्थान में वापसी के लिए भाजपा के रणनीतिकारों का फोकस पूर्वी राजस्थान पर है। शीर्ष नेतृत्व राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को सवाई माधोपुर भेजकर कांग्रेस के परंपरागक वोट बैंक मीणा समुदाय को साधना चाहता है। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का किरोड़ी लाल के नेतृत्व में मीणा समाज की ओर से पारंपरिक अंदाज में स्वागत किया गया। जेपी नड्डा ने अनुसूचित जनजाति के सम्मेलन को संबोधित किया। इस सम्मेलन के जरिए भाजपा उन जिलों में पार्टी को मजबूत करना चाहती है, जहां पिछले विधानसभा चुनाव में बीजेपी अच्छा परफॉर्म नहीं कर पाई थी। पूर्वी राजस्थान के पूरे हिस्से में भारतीय जनता पार्टी को 2018 के विधानसभा चुनाव में करारी हार देखनी पड़ी थी।