जयपुर:राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कराजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आज 3,334 करोड़ रुपये की 113 सड़क विकास कार्यों का शिलान्यास एवं लोकार्पण किया। वीसी के जरिए हुए कार्यक्रम को सीएम गहलोत ने संबोधित किया। सीएम गहलोत ने कहा कि राजस्थान में पिछले कुछ सालों में सड़कों की स्थति बेहतर हुई है। पहले कहा जाता था कि अगर गड्ढों की वजह से कार में नींद खुल जाए तो समझ लो की राजस्थान आ गया, लेकिन अब स्थिति अलग है। सीएम गहलोत ने कहा कि मैं पिछले दिनों गुजरात गया तब गुजरात के लोगों ने उलटी बात कही। उन्होंने कहा कि अब अगर नींद खुल जाए तो समझ लो गुजरात आ गया है। ये हालत है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह के गृह राज्य की सूरत से बड़ोदा की मुख्य सड़कों के हाल भी खराब हैं। राजस्थान की पिछले सालों में स्थिति सुधरी है। सीएम गहलोत ने अधिकारियों से कहा कि मानसून की वजह से क्षतिग्रस्त हुई सड़कों का कार्य 20 अक्टूबर तक हो जाना चाहिए।
गहलोत ने सड़कों की खराब स्थति के लिए अधिकारियों को जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने अधिकारियों को दो टूक शब्दों में कह दिया कि सरकार के स्तर पर जब धन की कमी नहीं, तो फिर सड़कों की ऐसी स्थिति क्यों है? इसको सुधारने की जरूरत है। सीएम ने कहा कि सड़क हादसों को रोकने के लिए ओवरलोडिंग वाहनों पर रोक लगानी होगी। प्रदेश में ओवरलोडिंग गिरोह सक्रिय हो गए है। ये लोग बड़े बेशर्म है। लोगों की जान चली जाती है। लेकिन इनकों शर्म नहीं आती है। सीएम ने कहा कि सड़क हादसों को रोकने के लिए सरकार गंभीर है। सरकार स्थानों से ट्रोमा सेंटर से जोड़ने की कोशिश कर रही है। ताकि हादसा होने पर जान बचाई जा सके। आज प्रदेश में शानदार नेशनल हाईवे, स्टेट हाईवे बन रहे हैं। जो सड़कें बनी हुई हैं उसका मेंटेनेंस भी समय पर हो रहा। गहलोत ने कहा कि सही गुणवत्ता की सड़कों से सड़क हादसों में कमी आती है। उन्होंने कहा कि सड़क निर्माण में विदेशी तकनीक का भी सहयोग लिया जा रहा है। बारिश के कारण सड़कें टूट-फूट जाती हैं। जिसके चलते अब नई टेक्नोलॉजी को काम में लेने का फैसला किया गया है। उन्होंने कहा कि सड़कों के रिपेयर में टेक्नोलॉजी’ काम आएगी।