पायलट ने सोमवार को दौसा के निहालपुरा-अचलपुरा में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि ”अगर हम किसी के बारे में भला नहीं बोल सकते तो बुरा करने के लिए भी हम किसी को नहीं बोल सकते.. हमको सबका सम्मान करना है।” उन्होंने कहा कि ”हम किसी के जयकारे के नारे नहीं लगा सकते तो हमें किसी की मुखालफत नहीं करनी है.. हमें सबको साथ लेकर चलना है.. रास्ता बहुत लंबा है….बहुत कठिन है… लेकिन हमसब लोगों मिलकर काम करना है ताकि राजस्थान को विकसित राज्य में तब्दील कर सके।”
पायलट ने कार्यकर्ताओं से ऐसे राज्य की परिकल्पना करने की अपील की जिसमें अमीरी-गरीबी का भेद नहीं रहे, जहां दलितों और आदिवासियों का शोषण नहीं हो। इस मौके पर मंत्री मुरारी लाल मीणा, विधायक खिलाड़ी लाल बैरवा, विधायक गजराज खटाना व विधायक वेदप्रकाश सोलंकी भी मौजूद थे। पूर्व उपमुख्यमंत्री पायलट के 45 वें जन्मदिवस के उपलक्ष्य में मंगलवार को जयपुर के सिविल लाइंस स्थित निवास पर एक कार्यक्रम आयोजित किया गया है।