पटना:प्रर्वतन निदेशालय (ईडी) ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पटना के भू-माफिया चंद्रमा प्रसाद सिंह उर्फ टुनटुन सिंह की संपत्ति को जब्त करने का आदेश दिया है। टुनटन सिंह के अलावा उसके परिवार और अन्य के नाम पर 4.04 करोड़ की संपत्तियों को फिलहाल अस्थाई तौर पर जब्त किया गया है। प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट (पीएमएलए) के तहत यह कार्रवाई की गई है।
ईडी के मुताबिक टुनटुन सिंह पटना के मनोहरपुर कछुआरा का निवासी है। टुनटुन के अलावा उसके भाई आसपास इलाके में भू माफिया हैं और वसूली समेत अन्य आपराधिक गतिविधियों में लिप्त रहे हैं।
ईडी द्वारा जारी बयान के मुताबिक कई निर्दोष लोगों, किसानों और बिल्डर के साथ धोखाधड़ी का भी इनपर आरोप है। हत्या, हत्या के प्रयास, रंगदारी और धोखाधड़ी से जुड़े आठ मामले रामकृष्णनगर और फुलवारीशरीफ थानों में दर्ज हैं। इनमें मामलों में दायर आरोप-पत्र को आधार बनाकर ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग की जांच शुरू की थी। जांच में आरोप सही पाए जाने के के बाद इनकी संपत्तियों को जब्त करने का आदेश दिया गया है। बताया जाता है कि जब्त की गई संपत्तियों में अधिकांश रामृकष्णनगर इलाके में स्थित भूखंड है।