जयपुर:राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा बहुत कामयाबी के साथ चल रही है, लोग देखते हैं कि आपके तमिलनाड़ु में, केरल में सब जगह वो ही रेस्पॉन्स मिल रहा है क्योंकि मुद्दे ऐसे हैं देश के सामने, चाहे महंगाई का हो, चाहे बेरोजगारी का हो, ये तमाम मुद्दे ऐसे हैं, हम चाहते हैं कि प्यार से, मोहब्बत से, सद्भावना से, भाईचारे से लोग रहें आपस के अंदर, तनाव चल रहा है देश के अंदर, हिंसा का माहौल है वो समाप्त होना चाहिए, तो अगर यात्रा का उद्देश्य ही इतना पावन है, तो नेचुरल है कि लोग सब साथ दे रहे हैं, इसीलिए बीजेपी वाले घबराए हुए हैं और वो कोई न कोई कमेंट करते ही रहते हैं, वो उन्हीं के ऊपर उलटा पड़ रहा है, जितना कमेंट करेंगे यात्रा को लेकर, उतना ही उनको कीमत चुकानी पड़ेगी बीजेपी को।
सीएम गहलोत ने राजधानी जयपुर में हिंदी के कार्यक्रम के बाद मीडिया से बात करते हुए कहा कि गुड गवर्नेंस का भी एक कारण है, प्रकृति भी साथ दे रही है, इस बार तो आप देखें कि मानसून बहुत शानदार आया है, वर्षों बाद में इतना शानदार मानसून आया है, तो सब तरह से सुकून मिल रहा है राजस्थान को, सरकार सुशासन दे रही है, चैलेंजेज को स्वीकार कर रही है। स्वास्थ्य सेवाओं की, हैल्थ को लेकर राजस्थान एक मॉडल बन रहा है देश के अंदर, वो भी एक कारण है क्योंकि लोगों में एक कॉन्फिडेंस पैदा हो गया कि अगर हमारे पास में तंगी है तब भी हमारा इलाज फ्री होगा, चाहे वो 5 लाख रुपए का, 10 लाख रुपए का. 15 लाख रुपए का, 20 लाख रुपए का, ये कॉन्फिडेंस होना ही बहुत बड़ी बात है, तो ये विश्वास जो पैदा हुआ है राजस्थान के अंदर, शहरी रोजगार मिला है तो उससे लोगों में, कई महिलाएं मुझे मिलीं कि 3-3 बच्चे हमारे हैं साहब, पहली बार घर से निकलकर हम काम करेंगे, तो हर हमारी योजना जो है, वो लोककल्याणकारी योजनाएं भी हैं, ये कोई रेवड़ियां वगैरह नहीं हैं जो प्रचार किया जा रहा है, ये है लोगों को सोशल सिक्योरिटी देने का और हमारी गवर्नमेंट का ध्येय है कि सोशल सिक्योरिटी हर इंसान को मिले जिसको सरकार की जरूरत है, ये मैं कहना चाहता हूं।
लंपी बीमारी का टीका बन रहा है
सीएम ने कहा कि चाहे वो कोरोना का चैलेंज हो और चाहे गायों की लंपी की बीमारी हो, इसमें पूरी ताकत लगा रहे हैं क्योंकि इसका कोई टीका नहीं अभी तक बना है, दवाइयां नहीं हैं,अब प्रधानमंत्री मोदी जी ने कहा है परसों कि टीका बन रहा है इसका, टीका जल्द ही आए तो लोगों को राहत मिले, तो पूरा प्रयास कर रहे हैं और मैं समझता हूं कि खुशहाली का कारण एक ही है कि जो योजनाएं हमारी हैं बजट की है।
सीएम बोले- हिंदी हमारी मातृभाषा
सीएम ने कहा कि मेरी शुभकामनाएं हिंदी दिवस पर प्रदेशवासियों को, जैसा अभी हमने कहा कि हिंदी मातृ भाषा हमारी है, वो बहुत ही समृद्ध है और हमने हालांकि इंग्लिश स्कूलें खोली हैं इसलिए कि बच्चों का फ्यूचर जो है, एक प्रकार से अंतर्राष्ट्रीय भाषा हो गई है इंग्लिश, उसकी जगह वो है, पर हिंदी भाषा का अपना एक अलग महत्व है, हमारी मातृ भाषा भी है और सरकार प्रयास करती है कि आगे कैसे और प्रचार-प्रसार हो, तो मैं इस मौके पर तमाम बच्चों को जिनको भी अभी सम्मानित किया गया, उन सबको मैं बहुत शुभकामनाएं देता हूं, उम्मीद करता हूं कि आने वाले वक्त में और ज्यादा हिंदी का प्रचार-प्रसार करने में हम कामयाब होंगे।