भोपाल:मध्य प्रदेश के कांग्रेस प्रमुख कमलनाथ ने रविवार को कहा कि कांग्रेस किसी को भी पार्टी छोड़ने से नहीं रोकेगी। उन्होंने कहा कि अगर कोई सदस्य भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल होना चाहता है तो वह अपनी कार उसे उधार दे देंगे।
कमलनाथ का यह बयान गोवा के 8 विधायकों के कांग्रेस पार्टी छोड़ भाजपा में जाने के चार दिन बाद आया है। पत्रकारों ने जब गोवा के मामले पर कमलनाथ से पूछा तो उन्होंने कहा कि ‘आप लोगों को क्या लगता है, कांग्रेस समाप्त हो जाएगी ? अगर कोई भाजपा में शामिल होना चाहता है तो जाए। हम किसी को नहीं रोकेंगे।’
कांग्रेस नेता कमलनाथ ने कहा कि अगर कांग्रेस का कोई नेता भाजपा में शामिल होना चाहता है तो मैं उसे अपनी कार उधार दे दूंगा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी पूरी समर्पण के साथ काम कर रही है। किसी भी नेता को कांग्रेस की ओर से कोई दबाव नहीं है।
कमलनाथ के करीबी अरुणोदय चौबे ने हाल ही में कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया। कमलनाथ ने कहा कि भाजपा के लोग अरुणोदय चौबे पर कई तरह के दबाव बना रहे हैं। उन्होंने कहा, ‘हमारे लोगों को झूठा फंसाया जा रहा है। दबाव और प्रभाव की राजनीति की जा रही है। ऐसी राजनीति से आप किसी का दिल, दिमाग और आत्मा नहीं खरीद सकते।’