कोटा:राजस्थान के चित्तौड़गढ़ जिले के रावतभाटा में सोमवार की देर शाम को कोटा बेरियर गणेश मंदिर के पास एक सैलून की दुकान पर बैठें हिस्ट्रीशीटर देवा गुर्जर की गैंगवार में हत्या कर दी गई। पुलिस को शक है कि देवा गुर्जर के विरोधी गैंग ने घटना को अंजाम दिया है। देवा गुर्जर की हत्या गैंगवार का नतीजा है। हालांकि, अभी किसी गैंग का नाम सामने नहीं आया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। देवा गुर्जर की हत्या के विरोध में लोगों में रोष देखा गया। जिस बाजार में हत्या हुई उसे बंद कर दिया। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है।
दरअसल, जिस बाजार में यह वारदात हुई है वहां के स्थानीय लोगों में वारदात के बाद से काफी रोष देखने को मिला। एक तरफ देवा गुर्जर को कोटा के निजी अस्पताल लाया गया। तो वहीं दूसरी तरफ व्यापारियों ने बाजार बंद करके अपना रोष जताया। सूचना पर रावतभाटा के डीएसपी, सीआई सहित पुलिस जाब्ता भी मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी जुटाई।
प्रत्येकदर्शी सैलून के संचालक बबलू ने बताया कि डेढ़ दर्जन से अधिक बदमाश हथियारों से लैस होकर सैलून में दाखिल हो गए और सभी को धमकी दी कि कोई भी बीच में नहीं आएगा, नहीं तो जान से मार देंगे जिसके बाद उन्होंने कुर्सी पर बैठे देवा गुर्जर पर ताबड़तोड़ हमला शुरू कर दिया। इस दौरान दुकान में लगे शीशे टूट कर बिखर गए। अचानक हुई इस वारदात से पूरे इलाके में दहशत फैल गई है।
हिस्ट्रीशीटर देवा गुर्जर रावतभाटा, आरके पुरम सहित कई थाना इलाकों में कई गंभीर वारदात कर चुका है। देवा के खिलाफ विभिन्न थानों में अपराधिक प्रकरण भी दर्ज है। इसी बीच कुछ सालों से देवा सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव हो गया वह सोशल मीडिया पर देवा डॉन के नाम से जाना जाने लगा। यहां तक कि उसने कई पोस्ट भी सोशल मीडिया पर अपलोड कर रखी थी। बताया जा रहा है कि देवा गुर्जर के नाम से इलाके के लोगों में भी काफी खौफ था वही रावतभाटा पुलिस इस पूरे प्रकरण की जांच पड़ताल में जुट गई है। इसके साथ ही पुलिस ने घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी कैमरा को भी खंगालना शुरू कर दिया है।