नई दिल्ली:दिल्ली के सरकारी स्कूलों में शैक्षणिक सत्र 2022-23 में 6वीं से लेकर 9वीं कक्षा में दाखिला को लेकर कार्यक्रम जारी कर दिया गया है। स्कूलों में नॉन प्लान एडमिशन को लेकर 11 अप्रैल से ऑनलाइन पंजीकरण प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। दाखिला के लिए शिक्षा निदेशालय की वेबसाइट पर जाकर पंजीकरण करना होगा। कोविड-19 के चलते दाखिला की प्रक्रिया को ऑनलाइन रखा है।
इस संबंध में शिक्षा निदेशालय की स्कूल शाखा ने सोमवार को परिपत्र जारी किया है। जिसमें दाखिला को लेकर दिशा-निर्देश भी जारी किए गए है। दाखिला को तीन अलग-अलग चक्र में बांटा गया है। पहले चक्र में दाखिला की ऑनलाइन पंजीकरण प्रक्रिया 11 अप्रैल को दोपहर 12 बजे से शुरू होगी और दो मई को शाम पांच बजे तक पंजीकरण कर सकेंगे।
पंजीकृत आवेदकों को आवंटित स्कूलों की सूची 20 मई को जारी की जाएगी। दाखिला को लेकर दस्तावेजों का सत्यापन 21 से लेकर 31 मई तक किया जाएगा। दूसरे चक्र के तहत एक जून से लेकर 20 जून तक ऑनलाइन पंजीकरण कर सकेंगे। आवंटित स्कूलों की सूची चार जुलाई को जारी होगी और दस्तावेजों का सत्यापन 15 जुलाई तक किया जाएगा।
इसी प्रकार से तीसरे चक्र में दाखिला को लेकर पंजीकरण की प्रक्रिया 16 जुलाई से लेकर तीन अगस्त तक होगी। 22 अगस्त को पंजीकृत आवेदकों को आवंटित स्कूलों की सूची जारी की जाएगी। जबकि 23 अगस्त से लेकर 31 अगस्त के बीच दस्तावेजों का सत्यापन किया जाए। दाखिला को लेकर स्कूलों में हेल्प डेस्क भी होंगे। इसके अलावा दाखिला को लेकर 1800116888 और 10580 नंबर पर कॉल करके जानकारी प्राप्त की जा सकती है। दाखिला के लिए दिल्ली का निवास प्रमाण जरूरी है।