नई दिल्ली:प्रधानमंत्री मोदी ने भाजपा के नेताओं और कार्यकर्ताों से अपील की है कि वे अपने-अपने इलाकों में ज्यादा से ज्यादा तालाब खोदने के लिए ‘श्रम दान’ करें। मंगलवार को अंबेडकर भवन में हुई भाजपा संसदीय दल की बैठक के दौरान पीएम मोदी ने यह बात कही। इस बैठक में गृह मंत्री अमित शाह, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा और संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी भी मौजूद थे।
प्रधानमंत्री मोदी ने 7 अप्रैल से 20 अप्रैल तक सामाजिक न्याय पखवाड़ा मनाने का निर्देश दिया है। उन्होंने कहा कि अब लगातार तापमान बढ़ रहा है और ऐसे में जल की समस्या भी बढ़ने वाली है। इसलिए हमारे कार्यकर्ताओं और नेताओं को उनके इलाके में ज्यादा से ज्यादा तालाब बनाने के लिए श्रम दान करना चाहिए।
प्रह्लाद जोशी ने कहा कि सामाजिक न्याय पखवाड़े के दौरान कई तरह के कार्यक्रम किए जाएंगे। एक दिन हम आंगनवाड़ी जाएंगे और एक दिन तालाब की सफाई का काम होगा। प्रधानमंत्री मोदी ने सभी सांसदों से भी यह काम करने को कहा है। इसके अलावा पहले भी सांसदों से कहा गया था कि वे अपने इलाकों में कम से कम 15 दिन सेवा का काम करें।
डॉ. भीमराव आंबेडकर की जयंती पर प्रधानमंत्री मोदी ने विशेष कार्यक्रम का ऐलान किया है। इस दिन प्रधानमंत्री मोदी भाजपा कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे। 7 अप्रैल को आयुष्मान भारत प्रोग्राम और जन औषधि केंद्र का प्रोग्राम होगा। 8 अप्रैल को पीएमएवाई, 9 अप्रैल को हर घर जल और 11 तारीख को ज्योतिबा फुले से जुड़े कार्यक्रम होंगे।