जमुई :गिद्धौर-झाझा मुख्य राजमार्ग पर गांधी आश्रम गंगरा में सोमवार देर रात किराना दुकानदार को बदमाशों ने गोली मार दी। इस घटना में किराना दुकानदार गंभीर रूप से घायल हो गये। घायल किराना दुकानदार अशोक सिंह गंगरा के रहने वाले हैं। गंभीर रूप से जख्मी दुकानदार का बेगूसराय के एक निजी क्लीनिक में इलाज चल रहा है।
परिजनों के अनुसार गंगरा पंचायत के गांधी आश्रम में सोमवार देर रात बाइक सवार तीन बदमाशों ने अशोक सिंह को गोली मारकर घायल कर दिया। गोली मारने की आवाज सुनते ही ग्रामीण घटनास्थल की पहुंचे और घायल को उनके परिजनों की मदद से दिग्विजय सिंह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया। वहां प्राथमिक उपचार कर उन्हें सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। वहीं उनकी स्थिति को देखते हुए उन्हें बेगूसराय के एक निजी क्लिनिक में भर्ती कराया गया।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और पूछताछ की। घटना की जांच में पहुंचे एसडीपीओ डॉ. राकेश कुमार को घायल ने बताया कि रोज की तरह वे दुकान का शटर बंद कर रहे थे। इसी दौरान बाइक पर सवार तीन बदमाश आए और दुकान के अंदर चलने को कहा। इस दौरान एक बदमाश के हाथ पिस्टल देखा तो दुकान के अंदर जाने से मना कर दिया और बाहर आ गए। वहां एक बदमाश ने पिस्टल तान दिया। जब जान बचाने के लिए झुका तो पीछे से एक बदमाश ने गोली मार दी जिससे घायल हो गया।
घायल दुकानदार ने किसी से दुश्मनी होने की बात से इंकार किया है। वहीं थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया है कि मामले से जुड़े विभिन्न बिंदुओं पर जांच जारी है। पुलिस जल्द मामले का खुलासा कर लेगी।