कभी-कभी जब हम किसी दो सिचुएशन को एक-साथ कम्पेयर यानी इनकी तुलना करके देखते हैं, तो हम और भी उलझन जाते हैं। जैसे, ब्रेकअप के बाद आप अगर अपने एक्स की नई लव लाइफ को देखकर अपनी सिचुएशन को सोचते रहते हैं, तो यकीन मानें इससे आपको सिर्फ स्ट्रेस और निराशा के अलावा कुछ भी हासिल नहीं होगा। आपके साथ रहते हुए जो बातें कभी आपके एक्स पार्टनर को अच्छी नहीं लगती थी, अब नए पार्टनर के साथ उसे वही बातें सबसे अच्छी लगती हैं। इन बातों से किसी को भी दुख होगा लेकिन आपको वक्त रहते इन चीजों से मूव ऑन करना बहुत ही जरूरी है, वरना आप सिर्फ उदासी ही पाएंगे।
आइए, जानते हैं इन बातों या यादों से कैसे मूव ऑन करें।
क्वालिटी टाइम बिताएं
किसी भी बुरी चीज को सोचना बंद करना चाहते हैं, तो उसके लिए आप दोस्तों या परिवारवालों के साथ क्वालिटी टाइम बिताएं। इससे आपके मन में पॉजिटिविटी आएगी। साथ ही आपको वे सब चीजें ट्राई करनी है, जिसे करके आपको अच्छा लगता है।
क्या आप फ्यूचर देखते हैं?
खुद से सवाल करें कि क्या आप उस व्यक्ति के साथ अपना फ्यूचर देखते हैं, जो हिप्पोक्रेट या दोहरी मानसिकता का शिकार है? इस सवाल के जवाब से काफी कुछ क्लियर हो जाएगा। हो सकता है कि शादी होने के बाद आप उस व्यक्ति के साथ रहना भी बहुत मुश्किल हो जाता।
पॉजिटिविटी तलाशें
नेगेटिव वाइब्स को रोकने का यही तरीका है कि आप लाइफ में पॉजिटिविटी तलाशें। इससे आप कुछ नया कर पाएंगे। आप देखें कि ब्रेकअप होने के बाद आपकी लाइफ में क्या पॉजिटिव चेंज आया है और किन सम्भावनाओं को आप पूरा कर सकते हैं।
खुद का बेस्ट वर्जन
किसी के कहने पर बेशक आप खुद को बदलना नहीं चाहेंगे लेकिन अगर आपको लगता है कि आपको खुद में बदलाव करने की जरूरत है, तो आप इसके लिए मेहनत करें। खुद का बेस्ट वर्जन बनने की कोशिश करें।