मुंबई:कोरोना वायरस के एक्सई वैरिएंट के खौफ के बीच मुंबई ने बड़ा मुकाम हासिल कर लिया है। बृहन्मुंबई नगर निगम (BMC) ने गुरुवार को बताया कि शहर के 100 फीसदी योग्य युवाओं ने कोरोना वायरस की पहली और दूसरी डोज ले ली है। एक दिन पहले ही बुधवार को महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में कोरोना वायरस के नए एक्सई वैरिएंट मामले की पुष्टि हुई है।
राहत की बात है कि जिस अफ्रीकी महिला में इस वायरस की पुष्टि हुई है वो मार्च में ही ठीक हो गई है और अपने देश वापस भी लौट गई है। फिर महाराष्ट्र सरकार ने लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है। दरअसल, इंग्लैड समेत कुछ देशों में कोरोना वायरस के मामलों में तेजी से उछाल देखने को मिला है।
महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 108 नए मामले सामने आए और इसी अवधि में सात मरीजों की मृत्यु हुई है। स्वास्थ्य विभाग ने गुरूवार को यह जानकारी दी। स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि राज्य में कोरोना के नए मामले पाये जाने से संक्रमितों की आंकड़ा बढ़कर 78,74,690 हो गया है और इस महामारी से सात मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या 14,7800 तक पहुंच गयी जबकि इसी दौरान राज्य भर में 106 लोग कोरोना से मुक्त होने से स्वस्थ लोगों का आंकड़ा बढ़कर 77,26,025 हो गया है।
वहीं, पूरे देश की बात करे तो गुरुवार को कोविड-19 के 1,033 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4,30,31,958 हो गई। वहीं, 43 और लोगों की संक्रमण से मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 5,21,530 हो गई।