इंदौर:मध्य प्रदेश के इंदौर के खालसा कॉलेज में कीर्तन के समय पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के आज आने के बाद मंच पर बैठे हुए यहां 1984 के दंगों को याद करवाया गया। वहीं, पूरे मामले को लेकर राजनीतिक गरमाते हुए दिखाई दे रही है।
दरअसल, सिख समाज द्वारा बुधवार को खालसा कॉलेज जाकर दूध से कॉलेज की जमीन का शुद्धिकरण किया गया। वहीं, समाज जनों ने इस पूरे मामले को लेकर कमेटी को एक पत्र भी भेजा गया है। इस शुद्धिकरण में आए समाज जनों ने यहां तक कह दिया कि कमलनाथ को देखकर उन्हें 1984 दंगों की थी याद आ गई थी।
उन्हें देखकर रूह कांप गई थी जिस तरह सिक्ख समाज ने कई लोगों ने इस दंगे में अपनी जान गंवाई थी। इसके बाद भी कुछ कार्यकर्ताओं द्वारा महज राजनीति करने के लिए उन्हें खालसा कॉलेज में गुरु नानक जयंती पर बुलाया गया था।
अब देश नहीं पूरे विश्व में इसका विरोध होने लगा है। वही, समाज के लोगों ने बताया कि कनाडा ऑस्ट्रेलिया में जहां सिख समाज के लोग हैं उन्होंने अपना विरोध अपने अपने देशों में दर्ज करा रहे हैं।