उदयपुर:आपने कई बार सुना होगा कि चोरों ने एटीएम मशीन काट कर उसमें रखी नकदी उड़ा लिए। लेकिन राजस्थान के उदयपुर से एटीएम चोरी की ऐसी खबर आई है जो आपको हैरान कर देगी। डबोक थाना क्षेत्र में शनिवार देर रात बदमाशों ने पूरा एटीएम मशीन ही उखाड़ लिया। पुलिस ने बताया कि चोरों ने पहले चौकीदार को बंधक बनाया। उसके बाद स्टेट बैंक का एटीएम ही उखाड़ लिया। एटीएम मशीन में कुल 10 लाख रुपए थे।
कैसे उखाड़ा एटीएम?
पुलिस ने बताया कि कुल 5-7 बदमाशों ने पहले चौकीदार को बांधा। उसके बाद बदमाशों ने एटीएम मशीन को पिकअप गाड़ी से बांधा। गाड़ी से बांधकर चोरों ने मशीन उखाड़ दिया। मशीन उठाकर उन लोगों ने उसे पिकअप में डाला और वहां से फरार हो गए।
पुलिस ने बताया कि बदमाशों ने वारदात को अंजाम देने से पहले चौकीदार को बंधक बना लिया था। उन्होंने बताया कि इस संबंध बैंक प्रशासन की ओर से दर्ज शिकायत के अनुसार एटीएम मशीन में दस लाख रुपए की नकदी थी। पुलिस बदमाशों के पहचान करने का प्रयास कर रही है। मामले की जांच की जा रही है।