जयपुर:राजस्थान के पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट ने ओबीसी आरक्षण की विसंगतियों को दूर करने की मांग का समर्थन किया है। पायसट ने कहा- मुझे लगता है जो भी ऐसे प्रावधान संविधान में है, सरकार अगर इसको सुधार सकती है, बिना कानूनी पेंच में फंसे। करना चाहिए। जनप्रतिनिधियों की मांग को सरकार को सुनना चाहिए औऱ जो न्याय पूर्वक कार्यवाही है। उसको करना चाहिए। सब पक्षों को साथ में रखकर जो वंचि लोगों को मदद पहुंचनी चाहिए। मैं हमेशा कहता हूं कि नौजवानों के लिए अवसर, मौके खासकर जो हमारे पढ़े लिखे भाई-बहन है। उनका भविष्य सुधारने के लिए हम लोगों को हरसंभव कोशिश करनी चाहिए। राजस्थान के जो नौजवान है उनकी बहुत उम्मीदें है। अपेक्षाएं है। उनको पूरा करने के लिए हरसंभव प्रयास किए जाने चाहिए।
सचिन पायलट ने आज अपने निर्वाचन क्षेत्र टोंक में मीडिया से बात करते हुए इशारों में सीएम गहलोत पर निशाना साधा।राजस्थान में विधानसभा चुनाव से पहले ओबीसी आऱक्षण बड़ा सियासी मुद्दा बना हुआ है। गहलोत कैंप के माने जान वाले पूर्व मंत्री हरीश चौधरी ओबीसी आरक्षण की विसंगतियों को दूर करने की मांग कर रहे है। मामला कैबिनट की मीटिंग से डेफर होने के बाद हरीश चौधरी ने सीएम गहलोत को टारगेट पर ले लिया है। हरीश चौधरी ने कहा कि सीएम अशोक गहलोत ने उनके साथ धोखा किया है। कैबिनेट मीटिंग से पहले सीएम अशोक गहलोत के ऊपर आंख बंद करके विश्वास करता था। लेकिन यह धोखा मेरे साथ नहीं है। जिस किसी ने भी हरीश चौधरी के साथ धोखा करने की सोची है, वह हरीश चौधरी के साथ धोखा नहीं किया है। यह राजस्थान की आधी से ज्यादा आबादी ओबीसी वर्ग के साथ धोखा है। इसके साथ उन्होंने कहा, मैं कांग्रेस के साथ हूं। किसी व्यक्ति के साथ नहीं हूं। मुझे किसी व्यक्ति के साथ रहने की कीमत चुकानी पड़ रही है।