उदयपुर: राजस्थान के उदयपुर में अपराध की ऐसी वारदात सामने आई है, जिसे सुनकर हर कोई हैरान हो गया है। दरअसल, 18 नवंबर को गोगुन्दा थाना क्षेत्र के केला बावड़ी जंगल (Bawari Forest) में एक सरकारी शिक्षक (Government Teacher) राहुल मीणा (Rahul Meena) और महिला सोनू कंवर (Sonu) के नग्न शव बरामद किए गए थे। उदयपुर पुलिस (Udaipur Police) ने शुरू में इसे अवैध संबंध या ऑनर किलिंग (Honore Killing) का मामला माना था। हालांकि ये हत्या नाजायज रिश्तों और अंध विश्वास (Superstition) की वजह से हुई थी। इसका खुलासा तब हुआ जब पुलिस ने एक आरोपी भालेश कुमार नाम के तांत्रिक (Tantrik) को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की।
पुलिस अधीक्षक विकास कुमार के अनुसार, पुलिस ने प्राथमिक जांच के बाद डूंगरपुर क्षेत्र के मूल निवासी तांत्रिक भालेश कुमार को हिरासत में लिया गया और सख्ती से पूछताछ की गई। इस पूछताछ के बाद उसने हत्या करने की बात कबूल कर ली। भावेश ने पुलिस को बताया कि वह भादवी गुडा के एक मंदिर में रहता है जहां से उसने मुसीबत में फंसे लोगों को ताबीज दी थी। एसपी ने बताया कि सोनू और राहुल मंदिर में मिले थे, इसके बाद दोनों के बीच प्यार परवान चढ़ा और दोनों ने एक दूसरे से अवैध संबंध बनाए, ये दोनों तांत्रिक भालेश के संपर्क में थे।
पुलिस ने बताया कि दूसरी ओर राहुल की शादीशुदा जिंदगी ठीक नहीं चल रहा थी और वह अपनी पत्नी से झगड़ा करता था। उसकी पत्नी तांत्रिक के पास पहुंची और मदद मांगी। पुलिस ने कहा कि तांत्रिक ने उसे उसके पति राहुल के सोनू के साथ प्रेम संबंध के बारे में बताया। वहीं, जब राहुल और सोनू को इस बारे में पता चला तो वे भावेश से नाराज हो गए और उसे बदनाम करने की साजिश रचने लगे। अपने अनुयायियों में बदनामी के डर से भावेश ने उन्हें खत्म करने की साजिश रची।
पुलिस ने बताया कि तांत्रिक भालेश (Tantrik Bhalesh) ने 50 फेवीक्विक ट्यूब खरीदी (Buy 50 Feviquick Tube ) और एक बोतल में इकट्ठा किया। 15 नवंबर की शाम तांत्रिक (Tantrik) ने राहुल और सोनू (Rahul and Sonu) को बुलाया और सुनसान जगह पर ले गया। यहां पर दोनों ने शारीरिक संबंध बनाने लगे। इसके बाद तांत्रिक ने दोनों पर फेविक्विक डाल दिया, जिसकी वजह से दोनों चिपक गए और तांत्रिक ने चाकू और पत्थरों से दोनों की हत्या कर दिया। इसके बाद पुलिस (Police) ने कॉल डिटेल (Call Detail) और सीसीटीवी फुटेज (CCTV Footage) के जरिए तांत्रिक को दबोचा।