सवाईमाधोपुर:राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा फिलहाल राजस्थान में है। यात्रा के नौवें दिन कुछ अज्ञात लोगों ने यात्रा से जुड़ें एक टेंट में आग लगाने की कोशिश की। सवाईमाधोपुर के बामनवास में सोमवार देर रात कुछ अज्ञात लोग टेंट में आग लगाने की तैयारी कर रहे थे, इसी दौरान एक कांग्रेस कार्यकर्ता ने पुलिस को सूचना दे दी। टेंट में आग लगाने के लिए कई लोग गाड़ी में सवार होकर आए। उनके साथ चार गोवंश भी थे।
टेंट में यात्रियों के लिए भोजन बनाया जा रहा था। उन लोगों ने टेंट में गोवंश छोड़ दिया और आग लगाने का प्रयास किया। हालांकि कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उन्हे देख लिया। इस पर अज्ञात लोग भागने लगे तो कुछ ही दूरी पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने पीछा कर चार लोगों को पकड़ लिया। शेष फरार हुए लोगों की तलाश की जा रही है। वहीं, मंगलवार को दौसा में राहुल वापस जाओ के कई स्थानों पर लिखे होने की सूचना पर प्रशासन हरकत में आया और इन्हे साफ किया गया ।
यात्रा के दौरान राहुल से दलित संगठनों के प्रतिनिधियों ने चर्चा की। राहुल ने कहा,देश का संविधान दलितों ने दिया है। देश के प्रत्येक क्षेत्र में अनुसूचित जाति,जनजाति औरअन्य पिछड़ा वर्ग को पूरी भागीदारी उतनी नहीं है,जितनी होनी चाहिए। दलित युवाओं ने साल,2018 में भारत बंद आंदोलन के दौरान उनके खिलाफ दर्ज हुए मुकदमें वापस लेने की मांग की तो राहुल ने डोटासरा से इस मुद्दे पर सीएम से बात करने के लिए कहा।
बता दें कि 16 दिसंबर को यात्रा के 100 दिन पूरे होंगे । इस दिन हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू और कांग्रेस के सभी विधायक दौसा में यात्रा में शामिल होंगे । इसी दिन दोपहर एक बजे राहुल दौसा में मीडिया से बातचीत करेंगे और शाम साढ़े छह बजे जयपुर में एक संगीत संध्या होगी। इसमें राहुल सहित सभी यात्री शामिल होंगे।