नई दिल्ली : भारत और बांग्लादेश के बीच दो टेस्ट मैच की सीरीज का दूसरा और आखिरी मुकाबला मीरपुर में खेला जा रहा है। भारत ने दूसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन बांग्लादेश को दूसरी पारी में 231 रन पर आउट कर दिया था और उस मैच जीतने के लिए 145 रन का लक्ष्य मिला था, जिसे देखकर लग रहा था कि टीम आसानी से हासिल कर लेगी। लेकिन बांग्लादेश ने भारत के 4 विकेट झटकर मैच में ट्विस्ट ला दिया है। भारत ने दूसरी पारी में तीसरे दिन स्टंप तक चार विकेट खोकर 45 रन बना लिए हैं और उसे जीत के लिए 100 रन चाहिए। लेकिन टीम के पास सिर्फ 6 विकेट बचे हैं। स्टंप के समय जयदेव उनादकट (3) और अक्षर पटेल (26) क्रीज पर हैं।
बांग्लादेश के लिए लिटन दास ने दूसरी पारी में सबसे ज्यादा 73 रन बनाए। भारत के लिए अक्षर पटेल ने तीन विकेट लिए। बांग्लादेश ने पहली पारी में 227 रन बनाए थे जिसके जवाब में भारत ने 314 रन बनाकर 87 रन की बढ़त हासिल की थी। भारत ने तीसरे दिन की अच्छी शुरुआत की और 70 रन पर बंगलादेश के चार विकेट गिरा दिए। जाकिर अपना अर्द्धशतक पूरा करने के बाद उमेश यादव (32/1) का शिकार हो गए, जबकि अक्षर पटेल (68/3) ने मेहदी हसन मिराज को शून्य रन पर पवेलियन भेज दिया। बंगलादेश के छह विकेट 113 रन पर गिरने के बाद विकेटकीपर नूरुल हसन ने आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए 29 गेंदों पर 31 रन बनाये। लिटन और नूरुल के बीच सातवें विकेट के लिए 46 रन की साझेदारी हुई, जबकि नूरुल का विकेट गिरने के बाद लिटन और तस्कीन अहमद ने भी आठवें विकेट के लिए 60 रन जोड़े। इन दोनों साझेदारियों की मदद से बंगलादेश ने 231 रन बनाकर भारत के सामने 145 रन का लक्ष्य रखा। तस्कीन 46 गेंदों पर 31 रन बनाकर नाबाद रहे। भारत के लिए मोहम्मद सिराज ने और रविचंद्रन अश्विन ने दो-दो विकेट लिए, जबकि जयदेव उनादकट को एक विकेट हासिल हुआ।