मुंबई: सनातन धर्म को समर्पित डिजिटल आध्यात्मिक धाम ‘प्रज्ञा’ ओटीटी के तत्वावधान में 26 दिसंबर 2022 सुबह 11 बजे से कथाकार स्वप्निल शुक्ला द्वारा रामचरितमानस सुंदरकांड का वाचन किया जाएगा जिसे ‘प्रज्ञा’ ओटीटी ऐप व् यूट्यूब चैनल पर सुना जा सकता है।
इस मौके पर प्रज्ञा के पदाधिकारी ने बताया कि सुंदरकांड बजरंगबली की अराधना है। इसके पाठ करने से बजरंगबली प्रसन्न होते हैं। सुंदरकांड पाठ हमारे मन को शांति देता है तथा हमारे जीवन से सरे कष्टों और दुखों को मिटा देता है व जीवन की समस्त बाधाओं का नाश करता है।
ऑन द डॉट’ की एसोसिएट एडिटर के साथ चित्रकार व् सस्टेनेबिलिटी एक्टिविस्ट स्वप्निल शुक्ला को विविध कलाओं के माध्यम से सनातन संस्कृति के प्रचार व सस्टेनेबल लाइवलीहुड को बढ़ावा देने के लिए कई बार सम्मानित व् पुरस्कृत किया गया है।
ग़ौरतलब है, ‘प्रज्ञा’ के बैनर तले स्वप्निल शुक्ला द्वारा बीते माह, गरुड़ पुराण, श्री दुर्गा सप्तशती, देवीभागवत पुराण, श्री गणेश अंक व् श्री गणेश पुराण में सम्मिलित कथाओं का वाचन किया गया। शुद्ध व् त्रुटिहीन उच्चारण के चलते इन एपिसोड्स को देशभर से श्रोताओं ने काफी सराहा।