नई दिल्ली: पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच खेले जा रहे टेस्ट सीरीज के पहले मैच में पाकिस्तान की पारी में कप्तान बाबर आजम और सरफराज अहमद ने कमाल की साझेदारी की। बाबर ने कराची में चल रहे इस मुकाबले में शतक ठोक कर टीम को शुरुआती झटकों से उबार लिया।
इसमें उनका साथ दिया विकेटकीपर बल्लेबाज सरफराज अहमद ने जो 3 साल बाद टेस्ट क्रिकेट में वापसी कर रहे थे। सरफराज अहमद ने 3 साल बाद टेस्ट में वापसी कर दमदार अर्धशतक जड़ा। उन्होंने 84 गेंद पर अपना अर्धशतक पूरा किया।
3 साल बाद टेस्ट क्रिकेट में वापसी करते ही सरफराज की इस पारी पर सोशल मीडिया से अलग-अलग तरह की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही है। फैंस उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं।
दरअसल पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में सरफराज अहमद को सलामी बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान की जगह प्लेइंग XI में शामिल किया गया। बाबर आजम ने सरफराज अहमद को जैसे ही प्लेइंग XI में मौका दिया, तो इस फैसले से हर कोई हैरान रह गया।
बता दें सरफराज अहमद ने अपना आखिरी टेस्ट मैच पाकिस्तान के लिए साल 2019 में वांडरस के मैदान पर खेला था। वहीं, अब अपने घर पर सरफराज को टेस्ट में वापसी करने का मौका मिला और उन्होंने दमदार अर्धशतक जड़ कर उन्हें टीम में शामिल करने के फैसले को सही साबित कर दिया।