भोपाल: शहर के हबीबगंज इलाके में एक पांच साल की मासूम बच्ची के साथ बेरहमी हुई है। बच्ची की गलती बस इतनी थी कि वह एक शब्द की स्पेलिंग नहीं बता पाई। इतनी से गलती पर उसके शिक्षक ने इतनी पिटाई कर दी कि बच्ची का हाथ फ्रैक्चर हो गया। परिजन के शिकायत पर पुलिस ने मारपीट और जुवेनाइल जस्टिस (जेजे) एक्ट की धाराओं में प्रकरण दर्ज करते हुए आरोपित शिक्षक को गिरफ्तार कर लिया, जिसे बाद में नोटिस देकर छोड़ दिया गया।
जानकारी के मुताबिक, भोपाल के हबीबगंज इलाके में रहने वाली पांच साल की एक बच्ची को घर पर पढ़ाने आए शिक्षक ने बेहरमी से पीट दिया। बच्ची का कसूर सिर्फ इतना था कि वह एक शब्द की स्पेलिंग नहीं बता पाई। इस पर शिक्षक का पारा चढ़ गया और उसने गुस्से में आकर बच्ची को पीटते हुए उसका हाथ मरोड़ दिया। इससे बच्ची के हाथ में फ्रैक्चर हो गया। इससे मासूम दर्द से बिलख उठी। बच्ची को रोता देखकर उसके स्वजनों ने शिक्षक की इस हरकतों का विरोध किया तो उसने परिजनों के साथ भी बदसलूकी कर डाली। इसके बाद बच्ची के स्वजन थाने पहुंचे और प्रकरण दर्ज करा दिया।
हबीबगंज थाना प्रभारी मनीष राज सिंह भदौरिया के मुताबिक जनता नगर झुग्गी में भानुप्रताप सिंह रहते हैं। वह निजी काम करते हैं। उन्होंने अपनी शिकायत में बताया कि उनके घर के पास ही उनकी बहन रहती है, जिसकी पांच साल की मासूम बच्ची पहली कक्षा में निजी स्कूल में पढ़ती है। बच्ची को पढ़ाने के लिए घर में प्रयाग विश्कर्मा नाम का एक शिक्षक आता है। मंगलवार शाम को बच्ची को आरोपित शिक्षक पढ़ा रहा था। बच्ची एक स्पेलिंग ठीक से याद कर सुना नहीं सकी थी। इससे गुस्सा होकर प्रयाग ने बच्ची के साथ में मारपीट की। इतना ही नहीं, बच्ची का हाथ इतनी जोर से मरोड़ा कि हाथ में फ्रैक्चर आ गया। पहले भी शिक्षक मामूली बात पर मारपीट किया करता था। उस समय स्वजनों ने ज्यादा ध्यान नहीं दिया था। लेकिन मंगलवार को आरोपित ने हद पार कर दी तो इसकी शिकायत परिजनों ने थाने में की ।